Hindi

PV Sindhu की शादी हुई संपन्न, देखें एक झलक

Hindi

पीवी सिंधु की हुई शादी

दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी कर ली है और अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत की।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

इस जगह हुई शादी

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल राफेल्स में हुई। तीन अलग-अलग जगह पर शादी के रस्म को पूरा किया गया।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई शादी

दोनों के परिवार और साथियों के बीच तेलुगु रीति रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई। दोनों तेलंगाना राज्य के हैदराबाद से ही आते हैं। इसीलिए दोनों ने घरेलू परंपराओं को अपनाया।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

शादी की आई पहली झलक

पीवी सिंधु की शादी की पहली झलक भी आ गई है। इस शादी समारोह में जोधपुर के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे थे और उन्होंने एक तस्वीर शेयर की।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

इस दिन होगा भव्य रिसेप्शन

शादी के बाद अब सिंधु और वेंकट दत्ता का भव्य रिसेप्शन उनके होमटाउन हैदराबाद में ही किया जाएगा। इसके लिए भी तैयारी जोर-जोर से चल रही हैं।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

2 बार जीत चुकी हैं ओलंपिक मेडल

पीवी सिंधु दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता रही हैं। होने साल 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल उनके हाथ लगी।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप किताब जीता

साल 2019 में पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था। सिंधु भारत के लिए एक महान शटलर स्टार मानी जाती हैं।

Image credits: INSTA/pvsindhu1

ट्रेविस हेड की वाइफ जेसिका संग रोमांटिक तस्वीरें

स्मृति मंधाना के लिए लकी रहा है साल 2024, देखें उपलब्धियां

कांबली पर चुनावी प्रचार में क्यों लगा था आरोप? जानें उनकी पार्टी

कोहली का नाई करोड़ों का मालिक, लग्जरी गाड़ियों में है घूमना-फिरना