Manu vs Sara: कमाई के मामले में कौन किसपर भारी?
Hindi

Manu vs Sara: कमाई के मामले में कौन किसपर भारी?

चर्चा में मनु भाकर
Hindi

चर्चा में मनु भाकर

भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर भारत की प्रतिष्ठित खेल रत्न ‘मेजर ध्यानचंद अवार्ड’ के लिए नामांकित नहीं किए जाने पर चर्चा में बनी हुई हैं।

Image credits: INSTA/bhakermanu
सारा भी बटोर रही हैं सुर्खियां
Hindi

सारा भी बटोर रही हैं सुर्खियां

वहीं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इन दोनों घूमन-फिरने को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने नया कार्यभार भी संभाला है।

Image credits: INSTA/saratendulkar
कौन है कमाई में आगे?
Hindi

कौन है कमाई में आगे?

आई आज हम आपको बताते हैं कि कमाई के मामले में मनु भाकर और सारा तेंदुलकर में कौन आगे है? दोनों के पास कमाई करने के कई जरिए हैं।

Image credits: INSTA/saratendulkar, bhakermanu
Hindi

मनु भाकर की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निशानेबाज मनु भाकर कि कल नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। मनु पेशेवर शूटर हैं, जिन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: INSTA/bhakermanu
Hindi

सारा तेंदुलकर की कमाई

मीडिया रिपोर्ट के आंकड़े के मुताबिक, सचिन की लाडली के पास एक करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति है। मनु भाकर के मामले में सारा तेंदुलकर की कमाई कम है।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

मनु ने जीता दो ओलंपिक मेडल

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर की एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा उनके पास कई खेलों में अवार्ड मिल चुका है।

Image credits: INSTA/bhakermanu
Hindi

क्या करती हैं सारा?

हाल ही में सारा तेंदुलकर को सचिन की NGO का डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सारा की कमाई का जरिया कई ब्रांड के लिए विज्ञापन भी है।

Image credits: INSTA/saratendulkar

रिलेशनशिप रयूमर्स को लेकर पूरे साल चर्चा में रहे ये 4 भारतीय क्रिकेटर

PV Sindhu की शादी हुई संपन्न, देखें एक झलक

ट्रेविस हेड की वाइफ जेसिका संग रोमांटिक तस्वीरें

स्मृति मंधाना के लिए लकी रहा है साल 2024, देखें उपलब्धियां