5 युवा खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया का भविष्य
Cricket Dec 15 2024
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Getty
Hindi
रोहित-विराट का T20 से संन्यास
T20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रमुख दो खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
Image credits: Getty
Hindi
नए खिलाड़ियों की तलाश
इनके साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने भी T20 क्रिकेट से अलविदा ले लिया। अब भारतीय टीम को मैच विनर के तौर पर पांच युवा उभरते हुए सितारे मिले हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हर्षित राणा
हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में कमल का प्रदर्शन अपनी टीम KKR के लिए किया था। उसका फल उन्हें टीम इंडिया में जगह के तौर पर मिला। यह खिलाड़ी भारत का फ्यूचर बन सकता है।
Image credits: INSTA/harshit_rana_06
Hindi
मुशीर खान
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान एक टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं। 2024 अंदर-19 विश्व कप के वो टॉप स्कोरर रहे थे। टीम इंडिया का भविष्य मुशीर के हाथ में सुरक्षित रह सकता है।
Image credits: INSTA/musheerkhan.97
Hindi
वैभव सूर्यवंशी
13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की चर्चा चारों तरफ हो रहे हैं। आईपीएल 2024 के लिए पंजाब ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। छोटी उम्र में उन्होंने कमल का प्रदर्शन किया है।
Image credits: INSTA/vaibhav_suryavanshi25
Hindi
सरफराज खान
सरफराज खान की काबिलियत को पूरी दुनिया देख चुकी है। टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था। वह उनके भविष्य को साफ तरह दर्शा रहा था।
Image credits: INSTA/sarfarazkhan97
Hindi
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा एक विस्फोटक युवा बल्लेबाज हैं। अपने डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने शतक जार दिया था और वहीं से अभिषेक टीम इंडिया के भविष्य बताए जाने लगे।