Hindi

IPL 2025 में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में पहुंचाने वाले 5 योद्धा

Hindi

IPL 2025 का दोबारा बजा डंका

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनावों के चलते रोका गया आईपीएल अब दोबारा से शुरू हो चुका है। इस सीजन कई बल्लेबाजों ने बल्ले से तहलका मचाया है।

Image credits: ANI
Hindi

गेंदों को तारा बनाने वाले बल्लेबाज

इसी बीच आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ दिया है। इन्होंने गेंदों को तारा बनाया है।

Image credits: ANI
Hindi

1. निकोलस पूरन

नंबर 1 पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के खूंखार बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम आता है। बाएं हाथ के इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने 11 मैचों में 34 छक्के मारे हैं।

Image credits: ANI
Hindi

2. श्रेयस अय्यर

दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के 26.75 करोड़ी कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम है। इस बल्लेबाज ने 11 मैचों में 27 बार गेंदों को तारा बनाने का काम किया है।

Image credits: ANI
Hindi

3. रियान पराग

नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स के सूरमा रियान पराग का नाम शामिल है। पराग ने गेंदबाजों को नानी याद दिलाई है और 12 मैचों में 26 छक्के मार दिए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

4. सूर्यकुमार यादव

चौथे स्थान पर रात में चमक बिखरने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकूमार यादव का नाम है। सूर्या ने 12 मैचों में 26 बार बॉल को तारामंडल में पहुंचाया है।

Image credits: ANI
Hindi

5. यशस्वी जायसवाल

आखिरी यानी नंबर 5 पर बाएं हाथ के राजस्थानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम है। यशस्वी ने भौकाली दिखाई है और 12 मैचों में 25 बार गेंद को तारामंडल में भेजा है।

Image credits: ANI

Smriti vs Sara: किस ब्यूटी क्वीन के पास है दौलत का अंबार?

IPL 2025 में कछुए की रफ्तार से रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

स्मृति मंधाना से ज्यादा सुंदर दिखने वाली 5 भारतीय महिला क्रिकेटर

बिना टेस्ट और टी20i खेले ही BCCI से करोड़ों छापेंगे रोहित शर्मा