Hindi

बिना टेस्ट और टी20i खेले ही BCCI से करोड़ों छापेंगे रोहित शर्मा

Hindi

चर्चा में रोहित शर्मा

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह मैदान पर उनके नाम का स्टैंड बनना है।

Image credits: ANI
Hindi

वानखेड़े में लिखा गया नाम

जी हां, रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड अब वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा। उन्होंने अपने माता और के हाथों से इसका उद्घाटन करवाया है।

Image credits: ANI
Hindi

टेस्ट और टी20i से संन्यास

पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20i क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब वो केवल भारतीय टीम के जर्सी में वनडे क्रिकेट खेलने ही उतरेंगे।

Image credits: ANI
Hindi

क्या मिलेगी बीसीसीआई से सैलरी?

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा ग्रेड ए+ में बने हुए हैं। इसपर बोर्ड ने अपना बयान भी देते हुए कहा था कि वो अभी इसी में बने रहेंगे।

Image credits: ANI
Hindi

कितनी मिलती है सैलरी?

रोहित शर्मा ग्रेड ए+ में हैं, ऐसे में उन्हें 7 करोड़ रुपए सालाना बीसीसीआई की ओर से दी जाएगी। अभी भी रोहित बीसीसीआई से लाभ ले सकते हैं।

Image credits: ANI
Hindi

कितनी होगी मैच फीस?

हिटमैन रोहित शर्मा को वार्षिक सैलरी 7 करोड़ रुपए मिलेगी। इसके अलावा अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे और एक मैच की फीस 6 लाख रुपए है।

Image credits: ANI
Hindi

रोहित का रुतबा

बिना तीनों फॉर्मेट खेले हुए रोहित शर्मा को बीसीसीआई से 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आप इसी बात से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस खिलाड़ी का कितना बड़ा रुतबा रहा है।

Image credits: ANI

पार्टी करने ऑस्ट्रेलिया पहुंची सारा तेंदुलकर, देखें 5 शानदार Pics

IPL 2025 में स्पीड गन की रफ्तार से गेंद दागने वाले 5 गेंदबाज

स्मृति मंधाना क्रिकेट के अलावा सबसे ज्यादा कमाई कहां से करती हैं?

रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को BCCI से कितनी पेंशन मिलेगी?