बिना शतक जड़े ODI में रनों की बरसात करने वाले 5 बल्लेबाज
Cricket Nov 12 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:stockPhoto
Hindi
ODI में शतक लगाना आसान नहीं
वनडे क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। खासकर निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए और कठिन हो जाता है।
Image credits: X/mufaddal_vohra
Hindi
बिना शतक अधिक रन
इसी बीच आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे में बिना शतक जड़े सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, 7वें और 8वें पर शतक लगे हैं।
Image credits: X/BCCI
Hindi
मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक इस सूची में सबसे ऊपर हैं। 162 मैचों में 43.40 की औसत से 5122 रन बनाए हैं। इस दौरान एक भी शतक नहीं लगाया। एक बार 96 पर पहुंचे हैं।
Image credits: X/Chefkat23
Hindi
वसीम अकरम (पाकिस्तान)
एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज वसीम अकरम ने पूरे 280 इनिंग्स में 3717 रन बनाए, लेकिन एक भी शतक नहीं जड़ा। इनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 86 रन रहा।
Image credits: X/offtheschool
Hindi
मोईन खान (पाकिस्तान)
तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज मोईन खान ने 219 मैचों में 3266 रन बनाए हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं लगाया। उनके नाम कुल 12 अर्धशतक दर्ज हैं।
Image credits: X/ICC
Hindi
हीथ स्ट्रीक (जिंबाब्वे)
जिंबाब्वे के पूर्व बल्लेबाज हीथ स्ट्रीक ने पूरे ODI करियर में 2943 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 79 रन रहा। उनका निधन 2023 में हो गया।
Image credits: X/ICC
Hindi
रविंद्र जडेजा (भारत)
लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्होंने 137 वनडे इनिंग्स में 2806 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 87 रन है।