Hindi

विराट से रोहित तक क्रिकेटरों ने बच्चों को दिए यूनिक नाम- जानें मतलब

Hindi

विराट अनुष्का के बेटी का नाम

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पहले 11 जनवरी 2021 को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका है। इसका मतलब होता है मां दुर्गा। यह मां दुर्गा के नामों में से एक नाम है।

Image credits: Instagram
Hindi

विराट अनुष्का के बेटे का नाम

हाल ही में 15 फरवरी 2024 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया। उनके बेटे का नाम और अकाय है, जिसका मतलब होता है मूनलाइट यानी कि चांद की रोशनी।

Image credits: Instagram
Hindi

युवराज सिंह के बच्चों के नाम

युवराज सिंह के बेटे का नाम ओरियन है। ओरियन का मतलब होता है नक्षत्र का तारा। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम औरा है और इसका अर्थ है आभामंडल।

Image credits: Instagram
Hindi

सुरेश रैना के बच्चे

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के भी दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम ग्रेसिया है, जिसका मतलब शालीन और सौम्य होता है। वहीं बेटे का नाम रियो है जिसका मतलब नदी, प्रकृति की शक्ति होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी की एक बेटी है, जिसका नाम जीवा है और इसका अर्थ चमक, प्रतिभा, प्रकाश और भगवान का प्रकाश है।

Image credits: Instagram
Hindi

रोहित शर्मा की बेटी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी एक बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम समायरा है जिसका मतलब होता है भगवान द्वारा संरक्षित।

Image credits: Instagram
Hindi

शिखर धवन का बेटा

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन के बेटे का नाम जोरावर है, जिसका मतलब होता है सबसे बहादुर योद्धा।

Image credits: Instagram
Hindi

हरभजन सिंह के बच्चे

हरभजन सिंह दो बच्चों के पिता है। बेटी का नाम हिनाया हीर प्लाह है। इसका मतलब होता है चमक, उज्जवल, सुंदर और मन को भाने वाली और उनके बेटे का नाम जोवान वीर सिंह है जिसका मतलब है यौवन।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक पांड्या का बेटा

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बेटे के पिता है। उनके बेटे का नाम अगस्त्य है। अगस्त्य का मतलब होता है स्थिर करने वाला या स्थापित करने वाला। अगस्त्य एक वैदिक ऋषि भी थे।

Image credits: Instagram

कौन है इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 18K रन बनाने वाले टॉप 7 खिलाड़ी

अंडर-19 विश्वकप 2024 में चमका ये सितारा, रवींद्र जडेजा से हो रही तुलना

कौन हैं काव्या मारन जो भारतीय टीम के इस क्रिकेटर को डेट कर रहीं

पिच पर ही खून की उल्टियां करने लगे थे युवराज सिंह, ऐसी थी कैंसर जर्नी