सिर्फ वनडे खेलकर BCCI से करोड़ों छापेंगे विराट कोहली
Cricket May 18 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:insta
Hindi
चर्चा में विराट कोहली
भारतीय वनडे टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह टेस्ट क्रिकेट से उनका संन्यास लेना है।
Image credits: insta
Hindi
ऑस्ट्रेलिया में खेला आखिरी टेस्ट
विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला। जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया हारी थी।
Image credits: ANI
Hindi
टी20i और टेस्ट संन्यास
विराट कोहली ने पहले ही टी20i क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब टेस्ट में भी नहीं दिखेंगे। ऐसे में अब वो केवल भारतीय टीम के जर्सी में वनडे क्रिकेट खेलने ही उतरेंगे।
Image credits: ANI
Hindi
बीसीसीआई से सैलरी क्या मिलेगी?
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विराट कोहली ग्रेड ए+ में बने हुए हैं। इसपर बोर्ड ने अपना बयान भी देते हुए कहा था कि वो अभी इसी में बने रहेंगे।
Image credits: insta
Hindi
सैलरी कितनी मिलती है?
विराट कोहली ग्रेड ए+ में हैं, ऐसे में उन्हें 7 करोड़ रुपए सालाना BCCI की ओर से दी जाएगी। अभी भी कोहली बीसीसीआई से लाभ ले सकते हैं।
Image credits: ANI
Hindi
कितनी होगी मैच फीस?
किंग विराट कोहली को वार्षिक सैलरी 7 करोड़ रुपए मिलेगी। इसके अलावा अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे और एक मैच की फीस 6 लाख रुपए है।
Image credits: ANI
Hindi
विराट का रुतबा
टेस्ट और टी20i फॉर्मेट नहीं खेलने पर भी विराट कोहली को बीसीसीआई से 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आप इसी बात से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस किंग खिलाड़ी का कितना बड़ा रुतबा रहा है।