Hindi

विराट-रोहित अब भारत के लिए अगला मैच कब खेलेंगे?

Hindi

विराट-रोहित की हिट जोड़ी

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ऐसे ही हिट नहीं कही जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोनों ने मिलकर बल्ले से धमाल मचा दिया।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

भारत को जिताया मैच

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सिडनी में 168 रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम इंडिया को 9 विकेट से मैच जिताया। भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य था।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

रोहित शर्मा का धुआंधार शतक

इस निर्णायक मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा ने करियर की सबसे यादगार पारी खेली। उन्होंने 125 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 121* रन बनाए।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

विराट कोहली का भी बोला बल्ला

रन चेज में मास्टर विराट कोहली लगातार 2 जीरो के बाद सिडनी में बल्ले से धमाल मचा दिया। उन्होंने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान 7 चौके लगाए।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

अब अगला वनडे कब खेलेंगे?

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी अब एक महीने के बाद मैदान पर नजर आएगी। इसके लिए आपको 30 नवम्बर 2025 तक इंतजार करना होगा।

Image credits: insta/indiancricketteam
Hindi

किस टीम के सामने उतरेंगे?

रो-को 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेलने उतरेंगे। हालांकि, अभी टीम का चयन होना बाकी है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 ODi सीरीज होगी।

Image credits: social media
Hindi

कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

पहला मैच 30 नवंबर रांची, दूसरा 3 दिसंबर रायपुर और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। सारे मैच दोपहर 1:30 बजे से होंगे।

Image credits: social media

IND vs AUS तीसरे ODI के वो 5 यागदार मोमेंट्स कभी नहीं भूलेंगे फैंस

Women's WC 2025: 25वें मैच तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली 5 बल्लेबाज

तीसरा ODi जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये 5 बड़े काम

विमेंस वर्ल्ड कप 2025: कौन है शतक क्वीन? पूरी लिस्ट देखें