नताशा स्टानकोविक को तलाक देने के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिर से प्यार की तलाश में हैं और उनकी तलाश पूरी होती दिख रही है।
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हार्दिक पंड्या को सपोर्ट करने एक लड़की पहुंचीं, जिसका नाम जैस्मिन वालिया है।
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश टीवी एक्ट्रेस हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में वो पैवेलियन में बैठकर हार्दिक पंड्या को चीयर करती दिखीं।
दरसअल, हार्दिक पंड्या ने जब पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम का विकेट लिया तो जैस्मिन खुशी से उछल पड़ीं।
फैंस कयास लगाने लगे हैं कि जैस्मिन वालिया हार्दिक पंड्या को चीयर करने ही दुबई पहुंची हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आनेवाले वक्त में ही पता चलेगा।
23 मई 1995 को इंग्लैंड में पैदा हुईं जैस्मिन वालिया ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी और सिंगर हैं। कुछ दिनों पहले उनके साथ हार्दिक की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दोनों एक पुल पर दिखे थे।
जैस्मिन वालिया और हार्दिक के बीच रोमांस की खबरें तब और बढ़ गईं, जब ब्रिटिश सिंगर ने पंड्या के एक वीडियो को लाइक किया।
बता दें कि हार्दिक पंड्या की पहली पत्नी नताशा स्टानकोविक से उनकी शादी कोविड के वक्त मई, 2020 में हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही हार्दिक बेटे अगस्त्य के पिता बने थे।
शादी के करीब 3 साल बाद ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट देखी गई और फाइनली हार्दिक-नताश का तलाक हो गया।