कौन हैं जैस्मिन वालिया जिसके करीब आए हार्दिक! दुबई मैच में आईं नजर
Hindi

कौन हैं जैस्मिन वालिया जिसके करीब आए हार्दिक! दुबई मैच में आईं नजर

तलाक के बाद प्यार की तलाश में हार्दिक पंड्या
Hindi

तलाक के बाद प्यार की तलाश में हार्दिक पंड्या

नताशा स्टानकोविक को तलाक देने के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिर से प्यार की तलाश में हैं और उनकी तलाश पूरी होती दिख रही है। 

Image credits: Instagram/Jasmin walia
भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक को सपोर्ट करने पहुंचीं जैस्मिन
Hindi

भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक को सपोर्ट करने पहुंचीं जैस्मिन

दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हार्दिक पंड्या को सपोर्ट करने एक लड़की पहुंचीं, जिसका नाम जैस्मिन वालिया है।

Image credits: Instagram/Jasmin walia
कौन हैं जैस्मिन वालिया
Hindi

कौन हैं जैस्मिन वालिया

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश टीवी एक्ट्रेस हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में वो पैवेलियन में बैठकर हार्दिक पंड्या को चीयर करती दिखीं।

Image credits: X-Twitter
Hindi

बाबर आजम का विकेट लेते ही तालियां बजाती दिखीं जैस्मिन

दरसअल, हार्दिक पंड्या ने जब पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम का विकेट लिया तो जैस्मिन खुशी से उछल पड़ीं।

Image credits: Instagram/Jasmin walia
Hindi

पंड्या को चीयर करने ही दुबई पहुंचीं जैस्मिन वालिया

फैंस कयास लगाने लगे हैं कि जैस्मिन वालिया हार्दिक पंड्या को चीयर करने ही दुबई पहुंची हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आनेवाले वक्त में ही पता चलेगा।

Image credits: Instagram/Jasmin walia
Hindi

हार्दिक के साथ तस्वीर में नजर आ चुकीं जैस्मिन वालिया

23 मई 1995 को इंग्लैंड में पैदा हुईं जैस्मिन वालिया ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी और सिंगर हैं। कुछ दिनों पहले उनके साथ हार्दिक की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दोनों एक पुल पर दिखे थे।

Image credits: Instagram/Jasmin walia
Hindi

जैस्मिन ने हार्दिक के वीडियो को किया लाइक

जैस्मिन वालिया और हार्दिक के बीच रोमांस की खबरें तब और बढ़ गईं, जब ब्रिटिश सिंगर ने पंड्या के एक वीडियो को लाइक किया।

Image credits: instagram
Hindi

मई 2020 में हुई थी हार्दिक-नताशा की शादी

बता दें कि हार्दिक पंड्या की पहली पत्नी नताशा स्टानकोविक से उनकी शादी कोविड के वक्त मई, 2020 में हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही हार्दिक बेटे अगस्त्य के पिता बने थे।

Image credits: Social media
Hindi

शादी के तीन साल बाद हार्दिक-नताशा के रिश्ते बिगड़े

शादी के करीब 3 साल बाद ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट देखी गई और फाइनली हार्दिक-नताश का तलाक हो गया।

Image credits: Social media

शुभमन गिल नॉनवेज में क्या खाना पसंद करते हैं?

स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा डर किस चीज से लगता है ?

आज पाकिस्तान के सामने नहीं होंगे भारत के 4 मैच विनर खिलाड़ी, 1 विश्व विजेता कप्तान

सारा तेंदुलकर नॉनवेज डिश में क्या खाना पसंद करती हैं?