आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं।
भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से रोमांचक होता है। ऐसे में दोनों देशों के खिलाड़ी भी काफी नर्वस रहते हैं। लेकिन, इससे पहले सभी ने अपनी कमर कस ली है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इस बार चार भारतीय मैच विनर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। आईए उनके ऊपर एक नजर डालते हैं।
शिखर धवन ने साल 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। लेकिन, अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इस बार वो नहीं दिखेंगे।
युवराज सिंह भी साल 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने फाइनल में 22 रन भी बनाए। लेकिन इस बार वो संन्यास ले चुके हैं और नहीं दिखेंगे।
एमएस धोनी भी पिछली बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। लेकिन, उन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इस बार वो नहीं दिखेंगे।
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं नजर आएंगे। चोट के चलते वह लंबे समय के लिए बाहर हैं। उन्होंने पिछली बार खेला था।