स्मृति मंधाना को इस 25 वर्षीय लड़की ने अकेले हरा दिया
Hindi

स्मृति मंधाना को इस 25 वर्षीय लड़की ने अकेले हरा दिया

MI ने RCB को हराया
Hindi

MI ने RCB को हराया

बीते शुक्रवार को WPL 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें MI ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
RCB की पहली हार
Hindi

RCB की पहली हार

MI ने इस जीत के साथ RCB के विजयी रथ को भी रोक दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 2 मैच जीतकर मुंबई से भिड़ने आई थीं, लेकिन तीसरे में हार नसीब हुआ।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
स्मृति मंधाना को मिली हार
Hindi

स्मृति मंधाना को मिली हार

स्मृति मंधाना को इस सीजन की पहली हार मिली, इसके पीछे की बड़ी वजह 25 वर्षीय मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर खिलाड़ी रहीं। उन्होंने कमाल कर दिया।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

अकेले दिलाई जीत

मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर खिलाड़ी अमजनोत कौर ने अकेले खड़े रहकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने गेंदबाजी ऑफ बल्लेबाजी दोनों में कमाल किया।

Image credits: insta/wplt20
Hindi

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं

स्मृति मंधाना को हराने वाली अमनजोत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 2 विकेट चटकाए और 27 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।

Image credits: insta/wplt20
Hindi

स्मृति मंधाना के लिए कड़ी चुनौती

अब स्मृति मंधाना के लिए आने वाले मैचों में कड़ी चुनौती होने वाली है। क्योंकि अगला मैच यूपी से है। उसके बाद गुजरात, दिल्ली, यूपी और मुंबई से दूसरे फेज में टक्कर होगी।

Image credits: insta/wplt20
Hindi

टीम को करनी होगी कड़ी मेहनत

स्मृति मंधाना अपनी कप्तानी में यदि RCB को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए पूरी टीम को आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Image credits: insta/wplt20

आज इंग्लैंड के सामने नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया के 4 मैच विनर खिलाड़ी, 1 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान

मोहम्मद शमी इस लग्जरी कार में घूमना करते हैं पसंद, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

बांग्लादेश से टॉस हारकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी पहली वनडे टीम

स्मृति मंधाना एक और WPL ट्रॉफी जीतने के करीब, कमाल की खेल रही टीम