बीते शुक्रवार को WPL 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें MI ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
MI ने इस जीत के साथ RCB के विजयी रथ को भी रोक दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 2 मैच जीतकर मुंबई से भिड़ने आई थीं, लेकिन तीसरे में हार नसीब हुआ।
स्मृति मंधाना को इस सीजन की पहली हार मिली, इसके पीछे की बड़ी वजह 25 वर्षीय मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर खिलाड़ी रहीं। उन्होंने कमाल कर दिया।
मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर खिलाड़ी अमजनोत कौर ने अकेले खड़े रहकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने गेंदबाजी ऑफ बल्लेबाजी दोनों में कमाल किया।
स्मृति मंधाना को हराने वाली अमनजोत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने 2 विकेट चटकाए और 27 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए।
अब स्मृति मंधाना के लिए आने वाले मैचों में कड़ी चुनौती होने वाली है। क्योंकि अगला मैच यूपी से है। उसके बाद गुजरात, दिल्ली, यूपी और मुंबई से दूसरे फेज में टक्कर होगी।
स्मृति मंधाना अपनी कप्तानी में यदि RCB को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए पूरी टीम को आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।