Hindi

ऑटो ड्राइवर का बेटा अब टीम इंडिया का मेंबर, जानें कैसे चमका यह सितारा

Hindi

कौन हैं क्रिकेटर मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। वे पश्चिम बंगाल की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं।

Image credits: insta
Hindi

भारत के 308वें टेस्ट क्रिकेटर

मुकेश कुमार भारत के लिए खेलने वाले 308वें टेस्ट क्रिकेटर हैं। डेब्यू करने के बाद मुकेश ने सबसे पहला फोन कॉल अपनी मां किया और काफी इमोशनल बातें हुईं।

Image credits: insta
Hindi

पश्चिम बंगाल के क्रिकेटर

मुकेश कुमार पश्चिम बंगाल के क्रिकेटर हैं। दिल्ली के अलावा वे इंडिया ए, रेस्ट ऑफ इंडिया, ईस्ट जोन के लिए भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं।

Image credits: insta
Hindi

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 का सीजन मुकेश के करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा है।

Image credits: insta
Hindi

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल

मुकेश कुमार दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुकेश ने 39 मैचों में कुल 149 विकेट लिए हैं। मुकेश की बॉलिंग तकनीक बेहतर है।

Image credits: insta
Hindi

मुकेश का संघर्ष भरा स्ट्रगल

मुकेश कुमार ने बिहार के खेतों में पिच बनाकर प्रैक्टिस की है। परिवार अभावों में रहा लेकिन मुकेश का हौंसला कभी टूटने नहीं दिया। अब वे सफल हैं।

Image credits: insta
Hindi

शादी कर चुके हैं मुकेश

मुकेश कुमार ने इसी साल फरवरी में शादी की थी। तब उनकी शादी में टीम के कई साथी पहुंचे थे। मुकेश की वाइफ उन्हें पूरा सपोर्ट करती हैं।

Image credits: insta
Hindi

मां-पिता के साथ बांड

मुकेश कुमार अपनी मां और अपने पिता के साथ स्पेशल अटैचमेंट रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही उन्होंने पहला फोन मां को किया।

Image Credits: insta