वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। वे पश्चिम बंगाल की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं।
मुकेश कुमार भारत के लिए खेलने वाले 308वें टेस्ट क्रिकेटर हैं। डेब्यू करने के बाद मुकेश ने सबसे पहला फोन कॉल अपनी मां किया और काफी इमोशनल बातें हुईं।
मुकेश कुमार पश्चिम बंगाल के क्रिकेटर हैं। दिल्ली के अलावा वे इंडिया ए, रेस्ट ऑफ इंडिया, ईस्ट जोन के लिए भी काफी क्रिकेट खेल चुके हैं।
मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 का सीजन मुकेश के करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा है।
मुकेश कुमार दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुकेश ने 39 मैचों में कुल 149 विकेट लिए हैं। मुकेश की बॉलिंग तकनीक बेहतर है।
मुकेश कुमार ने बिहार के खेतों में पिच बनाकर प्रैक्टिस की है। परिवार अभावों में रहा लेकिन मुकेश का हौंसला कभी टूटने नहीं दिया। अब वे सफल हैं।
मुकेश कुमार ने इसी साल फरवरी में शादी की थी। तब उनकी शादी में टीम के कई साथी पहुंचे थे। मुकेश की वाइफ उन्हें पूरा सपोर्ट करती हैं।
मुकेश कुमार अपनी मां और अपने पिता के साथ स्पेशल अटैचमेंट रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के साथ ही उन्होंने पहला फोन मां को किया।