इससे पहले वनडे वर्ल्डकप ट्राफी का अनावरण जमीन से 1 लाख 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पेस में किया गया था। यह भी फैंस के बीच कौतूहल का कारण बना था।
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शाहरूख खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'किंग खान यह CWC23' लगभग यहां है...। इसमें शाहरूख खान विश्वकप ट्रॉफी की तरफ शिद्दत से देख रहे हैं।
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर 2023 को हो जाएगा। जबकि इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया का आगाज 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इस तस्वीर पर फैंस ने कई तरह के मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने तो शाहरूख खान की मूवी ओम शांति ओम का डॉयलाग तक शेयर किया है।
यूजर्स ने आईसीसी से यह भी डिमांड करी कि इसके साथ चक दे इंडिया की स्पीच भी शेयर करें। कुछ यूजर्स ने लिखा कि कुछ नया होने वाला है।
भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्वकप की मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है। प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह सहित पूरी टीम ने विश्वकप की तैयारियां पूरी कर ली हैं।