किंग खान ने वर्ल्डकप ट्रॉफी को ऐसे देखा-फैंस हो गए फिदा
Cricket Jul 20 2023
Author: Manoj Kumar Image Credits:insta
Hindi
जमीन से इतनी दूर हुआ अनावरण
इससे पहले वनडे वर्ल्डकप ट्राफी का अनावरण जमीन से 1 लाख 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पेस में किया गया था। यह भी फैंस के बीच कौतूहल का कारण बना था।
Image credits: twitter
Hindi
ICC ने शेयर की शाहरूख की फोटो
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शाहरूख खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'किंग खान यह CWC23' लगभग यहां है...। इसमें शाहरूख खान विश्वकप ट्रॉफी की तरफ शिद्दत से देख रहे हैं।
Image credits: insta
Hindi
5 अक्टूबर से होगा वर्ल्डकप
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर 2023 को हो जाएगा। जबकि इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
Image credits: twitter
Hindi
15 अक्टूबर से भारत का आगाज
वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया का आगाज 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।
Image credits: twitter
Hindi
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस तस्वीर पर फैंस ने कई तरह के मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने तो शाहरूख खान की मूवी ओम शांति ओम का डॉयलाग तक शेयर किया है।
Image credits: insta
Hindi
चक दे इंडिया स्पीच की डिमांड
यूजर्स ने आईसीसी से यह भी डिमांड करी कि इसके साथ चक दे इंडिया की स्पीच भी शेयर करें। कुछ यूजर्स ने लिखा कि कुछ नया होने वाला है।
Image credits: Instagram
Hindi
BCCI ने की है पूरी तैयारी
भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्वकप की मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है। प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह सहित पूरी टीम ने विश्वकप की तैयारियां पूरी कर ली हैं।