Cricket

कौन हैं अमनजोत कौर-डेब्यू मैच में बना दिया गजब का रिकॉर्ड

Image credits: twitter

BANW के खिलाफ अमनजोत का डेब्यू

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में गेंदबाज अमनजोत कौर का डेब्यू हुआ है। अमनजोत कौर बेहद शानदार गेंदबाज हैं और बैटिंग भी करती हैं।

Image credits: twitter

1st मैच में अमनजोत के 4 विकेट

टीम इंडिया की गेंदबाज अमनजोत कौर ने पहले ही मैच में बांग्लादेश के 4 विकेट चटका दिए और मैच में भारत की पकड़ मजबूत बना दी।

Image credits: insta

अमनजोत ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा

पहले ही मैच में सबसे बेहतर गेंदबाजी का रिकॉर्ड अभी तक प्रसिद्ध कृष्णा के नाम था, जिसे अमनजोत ने ब्रेक कर दिया है। उनका बॉलिंग फीगर अब बेहतर है।

Image credits: insta

ऑलराउंडर हैं अमनजोत कौर

भारतीय महिला टीम में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। अमनजोत कौर ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हुईं जबकि अनुषा रेड्डी ने स्पिनर के तौर पर डेब्यू किया।

Image credits: insta

डेब्यू मैच के क्या हैं रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में अमनजोत ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 54 रन देकर 4 विकेट लिया था। गौहर सुल्ताना ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

Image credits: insta

कौन हैं अमनजोत कौर

23 साल की अमनजोत कौर दाएं हाथ की ऑलराउंडर हैं। पंजाब के मोहाली में इनका जन्म हुआ है। अमनजोत इंडिया-ए की महिला टीम कैप्टन रह चुकी हैं।

Image credits: insta

बेहद खास प्लेयर हैं अमनजोत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अमनजोत का चयन कई मायनों में सही कदम है। ऑलराउंडर होने के साथ अमनजोत टीम प्लेयर हैं।

Image credits: insta