संजू सैमसन की वाइफ का नाम चारुलता रमेश है, जो मूल रूप से केरल के त्रिवेंद्रम की रहने वाली हैं।
Image credits: Instagram@charulatha_remesh
Hindi
क्या करती हैं चारुलाता
चारुलता एक बिजनेस वुमन हैं। उन्होंने केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद ह्यूमन रिसोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
Image credits: Instagram@charulatha_remesh
Hindi
ऐसे हुई थी संजू और चारुलाता की मुलाकात
संजू सैमसन और चारुलाता की मुलाकात मार इवानियोज कॉलेज में हुई थी। संजू यहां बीए कर रहे थे, जबकि चारुलाता केमिस्ट्री में बीएससी कर रही थी।
Image credits: Instagram@charulatha_remesh
Hindi
फेसबुक से शुरू हुई बातचीत
चारुलाता और संजू की पहली बातचीत फेसबुक पर शुरू हुई थी। संजू ने 2013 में उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे चारुलाता ने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद HI मैसेज से दोनों की बात शुरू हुई।
Image credits: Instagram@charulatha_remesh
Hindi
5 साल तक किया एक दूसरे को डेट
शादी से पहले संजू और चारुलता ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया और अपने रिलेशनशिप को छुपा कर रखा।
Image credits: Instagram@charulatha_remesh
Hindi
2018 में एक-दूसरे के हुए संजू और चारुलाता
चारुलाता और संजू सैमसन ने 22 दिसंबर 2018 को कोवलम में एक रिसोर्ट में शादी की। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
Image credits: Instagram@charulatha_remesh
Hindi
बेहद खूबसूरत हैं चारुलाता
संजू सैमसन की वाइफ चारुलता रमेश बेहद ही खूबसूरत हैं। उनकी तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती है। उन्हें 1.51 लाख से ज्यादा लोग इंस्टा पर फॉलो करते हैं।