ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑलराउंडर और महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली की तरफ से खेल चुकी जेसिका जोनासन ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है।
जेसिका जोनासन और सारा ने साल 2018 में सगाई की थी और दो साल के बाद शादी का फैसला किया। लेकिन यह शादी अब 2023 में जाकर पूरी हुई है।
2020 में जेसिका जोनासन और सारा ने शादी करने का फैसला किया था लेकिन कोरोना की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। हालांकि 3 साल के बाद यह शादी पूरी हो गई।
जेसिका जोनासन ने अपनी शादी की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर की हैं। उनके चाहने वाले फैंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
जेसिका ने दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी टीम को भी थैंक्स कहा है। हाल ही में भारत में खेले गए वुमेन प्रीमियर लीग में जेसिका जोनासन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुकी हैं।
जेसिका ने कहा कि 6 अप्रैल उनके दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसी दिन उन्होंने शादी की और वे बेहद खुश हैं। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की कुछ महिला खिलाड़ियों ने समलैंगिक शादियां की हैं।
जेसिका जोनासन की शादी के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी ब्रिस्बेन हीट ने मुकारकबाद दी है। उन्होंने दोनों को बधाई दी और कहा कि आप लोग खुश रहें।
30 साल की खिलाड़ी जेसिका ने महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल में मुंबई इंडियंस की जीत हुई।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसिका जोनासन इस साल जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगी। एशेज सीरीज के दौरान इस ऑलराउंडर की बड़ी भूमिका होगी।
शादी की तस्वीरों के साथ जेसिका जोनासन ने ट्वीटर पर लिखा कि- आखिरकार तीसरे प्रयास में हमने शादी रचा ली है। मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शादी कर ली है।