Hindi

WPL में 90 से 100 के बीच आउट होने वाली 5 बल्लेबाज

Hindi

WPL में बल्लेबाजों का जलवा

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में बल्लेबाजों का जलवा जारी है। एक से बढ़कर एक धांसू इनिंग बल्लेबाजों ने खेली है, लेकिन उसके बाद भी एक शतक किसी ने अभी तक नहीं लगाया है।

Image credits: INSTA/RCB
Hindi

90s के फेर में फंसे ये 5

इसी बीच यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक 3 सीजनों में 90 से 100 के बीच में आउट हुए हैं।

Image credits: X@wplt20
Hindi

स्मृति मंधाना

सूची में सबसे पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना का नाम आता है, जो इसी WPL 2026 में 96 रन बनाकर आउट हो गईं और शतक से 4 रन दूर रह गईं।

Image credits: X@wplt20
Hindi

सोफी डिवाइन

लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स की ओपनर बल्लेबाज सोफी डिवाइन का नाम आता है, जो 95 रन बना चुकी थीं, लेकिन सिर्फ 5 रन बनाने से दूर रन गईं और शतक नहीं बना सकीं।

Image credits: stockPhoto
Hindi

बेथ मूनी

इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी का नाम आता है, जिन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 96 नाबाद रन बनाए थे, लेकिन वो शतक से सिर्फ 4 रन चूक गईं।

Image credits: X@wplt20
Hindi

एलिसा हिली

लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली का नाम आता है, जिन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग में 96 रनों की पारी खेली थी, लेकिन सिर्फ 1 रन से शतक नहीं बना पाई।

Image credits: Getty
Hindi

हरमनप्रीत कौर

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम भी आता है। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने एक मैच में 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन सिर्फ 5 रन बनाने से चूक गईं।

Image credits: stockPhoto

ब्यूटी क्वीन हैं Glenn Phillips की पत्नी, देखें 5 प्यारी Pics

Under-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 शतकवीर

सारा तेंदुलकर का फेवरेट नॉनवेज डाइट जानकर कहेंगे- इतनी शौकीन!

WPL की मिस्ट्री गर्ल: जानिए कौन हैं खूबसूरत एंकर येशा सागर?