विमेंस प्रीमियर लीग 2026 9 जनवरी से शुरू हुआ, जिसका फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा, इसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही है।
Image credits: Instagram@yesha_sagar
Hindi
WPL की मिस्ट्री गर्ल
विमेंस प्रीमियर लीग में इन दिनों एक मिस्ट्री गर्ल्स छाई हुई है, जो डब्लूपीएल में एंकरिंग करती दिख रही है।
Image credits: Instagram@yesha_sagar
Hindi
कौन है येशा सागर
येशा सागर विमेंस प्रीमियर लीग की एंकर है। इसके अलावा वो मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है, जो अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं।
Image credits: Instagram@yesha_sagar
Hindi
सोशल मीडिया स्टार है येशा सागर
येशा सागर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 12 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जिनके लिए वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
Image credits: Instagram@yesha_sagar
Hindi
येशा सागर का करियर
येशा सागर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद वो कई सारे म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और ब्रांड एंडोर्समेंट्स में भी नजर आए और वो स्पोर्ट्स एंकरिंग का काम भी करती हैं।
Image credits: Instagram@yesha_sagar
Hindi
WPL में क्यों छाई येशा सागर
WPL 2026 के ओपनिंग मैच के दौरान येशा सागर ने अपनी शानदार एंकरिंग से लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद गूगल पर लोग उन्हें सर्च करने लगे।
Image credits: Instagram@yesha_sagar
Hindi
येशा सागर का स्टाइलिश लुक
ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट, व्हाइट टॉप और ब्लैक जैकेट में ये येशा बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस दौरान वो स्पोर्ट्स एंकरिंग करती हुई ही नजर आ रही हैं।