WPL में इन 5 गेंदबाजों ने मचाई धूम, अब तक लिए सबसे ज्यादा विकेट
Cricket Jan 16 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
विमेंस प्रीमियर लीग की धूम
इस समय वूमेंस प्रीमियर लीग पूरे देश में छाया हुआ है, जिसमें पांच टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल और यूपी वॉरियर्स शामिल है।
Image credits: Instagram@WPL
Hindi
विमेंस प्रीमियर लीग में विकेट लेने की होड़
विमेंस प्रीमियर लीग में कई महिला क्रिकेटर्स ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में आगे बढ़ रही हैं। इसमें 8 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं, आइए जानें...
Image credits: Getty
Hindi
नंदिनी शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने तीन मैच में अब तक सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट स्पेल 33 रन देकर 5 विकेट चटकाना है।
Image credits: Instagram@nandnisharma__
Hindi
अमेलिया केर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की प्लेयर अमेलिया केर हैं, जिन्होंने चार मैच में 119 रन देकर 7 विकेट अब तक चटकाए हैं। उनका बेस्ट स्पेल 24 रन देकर 3 विकेट लेना है।
Image credits: Getty
Hindi
नदीन डी क्लर्क
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेयर नदीन डी क्लर्क ने अब तक 2 मैच में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए है। उनका बेस्ट स्पेल 26 रन देकर 4 विकेट चटकना है।
Image credits: Getty
Hindi
निकोला कैरी
मुंबई इंडियंस की प्लेयर निकोला कैरी ने अब तक चार मैच में 127 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं। उनका एवरेज 21.21 रहा।
Image credits: Getty
Hindi
सोफी डिवाइन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेयर सोफी डिवाइन ने अब तक 3 मैच में 105 रन देकर 5 विकेट चटकाए है। उनका बेस्ट स्पेल 21 रन देकर दो विकेट चटकाना है। उनकी एवरेज 21.0 की रही है।