7 मैच के बाद WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 बल्लेबाज
Cricket Jan 15 2026
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:X@wplt20
Hindi
WPL 2026 की मची धूम
WPL 2026 की धूम इस समय पूरे विश्व क्रिकेट में मची है। एक के बाद एक धांसू रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके थे। बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं।
Image credits: X@wplt20
Hindi
टॉप 5 बल्लेबाज
यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सातवें मुकाबले तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए उनके बारे में हम आपको बताते हैं।
Image credits: X@wplt20
Hindi
हरमनप्रीत कौर
लिस्ट में नंबर वन पर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम आता है, जिन्होंने 3 मैचों की 3 इनिंग में 165.00 की औसत से 165 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 161.76 है।
Image credits: X@wplt20
Hindi
लिजले ली
दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की विस्फोटक ओपनर लिजले ली का नाम शामिल है, जिन्होंने 3 इनिंग में अब तक 54.33 की औसत और 150.93 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं।
Image credits: X@wplt20
Hindi
सोफी डिवाइन
नंबर तीन पर गुजरात जायंट्स की धाकड़ ओपनर सोफी डिवाइन का नाम आता है। उन्होंने 3 पारियों में 47.00 की औसत और 213.64 की स्ट्राइक रेट से 141 रन ठोके हैं।
Image credits: X@wplt20
Hindi
एशले गार्डनर
सूची में चौथे नंबर पर भी गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर का साथ शुमार है। उन्होंने 3 पारियों में 171.79 की स्ट्राइक रेट और 44.67 की औसत से 134 रन मारे हैं।
Image credits: X@wplt20
Hindi
फिबी लिचफिल्ड
पांचवें नंबर पर यूपी वॉरियर्स की धमाकेदार ओपनर फिबी लिचफिल्ड का नाम है, जिन्होंने अब तक 3 इनिंग में 41.67 की औसत और 176.06 की स्ट्राइक रेट 125 रन बनाए।