Hindi

WPL डेब्यू में छा गईं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली हैं आइडल

Hindi

WPL 2026 का दूसरा मैच

विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें जीजी ने 10 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

Image credits: X@WPL
Hindi

अनुष्का शर्मा का जलवा

नवी मुंबई में खेले गए दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स की 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज अनुष्का शर्मा ने 30 गेंदों पर 44 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Image credits: AFP
Hindi

गुजरात की बल्लेबाजी

डी वाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 41 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। उसके बाद अनुष्का शर्मा आईं।

Image credits: AFP
Hindi

छा गईं अनुष्का

बेथ मूनी के जाते ही क्रीज पर 22 साल की युवा क्रिकेटर अनुष्का शर्मा आईं और छा गईं। उनकी सबसे बड़ी खास बात यह रही, कि पूरी पारी के दौरान दबाव में नजर नहीं आईं।

Image credits: AFP
Hindi

कप्तान के साथ साझेदारी

अनुष्का शर्मा ने कप्तान एशले गार्डनर का साथ दिया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। उन्हें देख कमेंटेटर को टीम इंडिया का फ्यूचर भी दिख गया।

Image credits: AFP
Hindi

विराट कोहली की फैन

स्टार स्पोर्ट्स की महिला कमेंटेटर ने अनुष्का शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर यह बोली, कि अनुष्का शर्मा बचपन से ही विराट कोहली को अपना आइडियल मानती हैं।

Image credits: AFP
Hindi

कितना प्राइस मिलता है?

अनुष्का शर्मा को WPL 2025 ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने 45 लाख रुपए में खरीदा था। वो मध्य प्रदेश से आती हैं। वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

Image credits: AFP

WPL 2026 में सभी टीमों की कप्तानों की सैलरी कितनी है?

अप्सरा से कम नहीं हैं RCB की ये महिला खिलाड़ी, देखें 5 झक्कास तस्वीरें

स्मृति मंधाना की 5 नई तस्वीरों ने लूटी महफिल, तीसरी में लग रहीं 'अप्सरा'

ये हैं WPL 2026 में सभी 5 टीमों की कप्तान