अप्सरा से कम नहीं हैं RCB की ये महिला खिलाड़ी, देखें 5 झक्कास तस्वीरें
Cricket Jan 10 2026
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:X@WPL
Hindi
WPL 2026 में RCB का जलवा
विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ शुरुआत की है। इस जीत में विश्व की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने कमाल किया।
Image credits: X@WPL
Hindi
कौन हैं वो क्रिकेटर?
RCB की टीम में इस सीजन खेल रहीं इंग्लैंड की क्रिकेटर लॉरेन बेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी खूबसूरती का भी जादू चलाया, जिसने हरेक फैंस को दीवाना बना दिया।
Image credits: Insta/l.belll_
Hindi
हीरोइन को टक्कर
लॉरेन बेल खूबसूरती में हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। उनका अंदाज और स्टाइल हर किसी का ध्यान खींच लेता है। उनकी अदा सब से जुदा है, जो सभी का दिल जीत लेती हैं।
Image credits: Insta/l.belll_
Hindi
इंग्लैंड के लिए खेलती हैं क्रिकेट
लॉरेन बेल इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम से खेलती हैं। बड़े से बड़े टूर्नामेंट में उनका लाजबाव योगदान रहता है। वर्ल्ड कप 2025 में भी दमदार प्रदर्शन किया था।
Image credits: Insta/l.belll_
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव
RCB की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर लॉरेन बेल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Image credits: Insta/l.belll_
Hindi
कितनी है WPL सैलरी
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन में लॉरेन बेल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दांव खेला था। इस खिलाड़ी को बोली लगाकर 90 लाख रुपए दिए गए थे।
Image credits: Insta/l.belll_
Hindi
पहले मैच में असर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 18 डॉट गेंदें डालीं। मेडन ओवर से पारी की शुरुआत की थी।