ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग यानि BBL में धमाकेदार शतक ठोककर सनसनी मचा दी है। सिडनी थंडर्स के खिलाफ उन्होंने धमाल मचाया है।
Image credits: Getty
Hindi
डेविड वॉर्नर पर पड़े भारी
सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए BBL के 37वें मैच में 42 गेंदों पर 100 रन बनाए और टीम को मैच जिताया। डेविड वॉर्नर के (110* रन) पर वो भारी पड़ गए।
Image credits: Getty
Hindi
स्टीव स्मिथ की वाइफ कौन?
खेल के अलावा स्टीम स्मिथ की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी वाइफ डैनी विलिस पेशे से एक वकील हैं। हमेशा वह अपने पति को सपोर्ट करते हुए देखी जाती हैं।
Image credits: Instagram/dani_willis
Hindi
कहानी है फिल्मी
क्रिकेटर की खेल की तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद ही फिल्मी है। स्मिथ और डैनी विलिस के बीच पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी। दोनों की प्रेम कहानी बॉलीवुड फिल्म जैसी लगती है।
Image credits: Instagram/dani_willis
Hindi
यहां किया था प्रपोज
स्टीव स्मिथ और डैनी मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। बाद में स्मिथ ने डैनी को न्यूयॉर्क के रॉफफेलर सेंटर पर जाकर प्रपोज किया था।
Image credits: Instagram/dani_willis
Hindi
2018 में हुई शादी
रिलेशन में आने से पहले दोनों ने पहली मुलाकात एक डांस बार में किया था। बिग बैश लीग के दौरान यह हुआ था। दोनों ने 15 सितंबर 2018 में शादी की।
Image credits: Instagram/dani_willis
Hindi
स्मिथ को मिलता है सपोर्ट
क्रिकेटर ने अपने वाइफ के प्रति सपोर्ट को कई बार मीडिया के सामने खुलासा किया है। उन्होंने बताया है, कि उनकी पत्नी डैनी उनकी बहुत बड़ी सपोर्टर हैं।