Hindi

युवराज की वाइफ हेजल सलमान खान की इस फिल्म में कर चुकी हैं काम

Hindi

युवराज सिंह का जन्मदिन

भारतीय क्रिकेट में युवराज सिंह एक बहुत बड़ा नाम है। सिक्सर किंग के नाम से जाने जाने वाले युवी आज 43 साल के हो चुके हैं। उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: INSTA/hazelkeechofficial
Hindi

व्यक्तिगत जीवन को लेकर चर्चा में

युवी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बने रहते हैं। क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं इनका ऑलराउंड प्रदर्शन बाहर में भी देखने को मिलता है।

Image credits: INSTA/hazelkeechofficial
Hindi

शादीशुदा हैं युवराज

युवराज सिंह की शादी हेजल कीच से साल 2016 नवंबर महीने में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। एक का नाम ओरियन है और दूसरे का नाम ऑरा।

Image credits: INSTA/hazelkeechofficial
Hindi

एक्ट्रेस हैं युवी की वाइफ

हेजल कीच पैसे से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। मूल रूप से ब्रिटेन की रहने वाली युवी की पत्नी देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। उनके आगे खूबसूरती भी फेल हो जाती है।

Image credits: INSTA/hazelkeechofficial
Hindi

कब हुई दोनों की फर्स्ट मीटिंग?

हेजल कीच और युवराज सिंह की पहली मुलाकात वर्ष 2011 में हुई थी। दोनों की फर्स्ट मीटिंग एक दोस्त के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरी मुलाकात के लिए किया लंबा इंतजार

जानकारी में दोनों की मुलाकात को लेकर या बताया जाता है कि पहले मुलाकात के बाद दोनों ने दूसरी बार मिलने के लिए लंबे समय का इंतजार किया था।

Image credits: INSTA/hazelkeechofficial
Hindi

प्यार पाने के लिए युवी ने की मेहनत

मैसेज के जरिए युवराज हेजल को संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन कड़ी मेहनत और लंबे इंतजार के बाद उनका कनेक्शन हो पाया।

Image credits: Getty
Hindi

सलमान खान के साथ कर चुकी हैं फिल्म

सलमान खान के साथ हेजल कीच बॉडीगार्ड मूवी में नजर आ चुकी हैं। साल 2007 में वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Getty

कांबली की कहानी: पाई-पाई को मोहताज क्यों?

चहल की बीवी धनश्री वर्मा के ग्लैमरस अंदाज पर हार बैठेंगे दिल

धोनी या कोहली, किसकी जेब में है ज्यादा दौलत?

'ब्रांड एंडोर्समेंट' के मामले में टॉप पर माही, जानें कितना हुए अमीर