धनश्री वर्मा की किलर तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचा दिया कोहराम
Hindi

धनश्री वर्मा की किलर तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचा दिया कोहराम

धनश्री का नया पोस्ट
Hindi

धनश्री का नया पोस्ट

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा के नए पोस्ट में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। उनके अंदाज और पोज ने सभी का दिल घायल कर दिया है।

Image credits: insta/dhanashree9
लग रहीं हैं हॉट
Hindi

लग रहीं हैं हॉट

इन तस्वीरों में धनश्री काफी ज्यादा होता नजर आ रही हैं। उनके आगे बॉलीवुड की हीरोइन भी फीकी पड़ती हुई दिख रही है। सुंदरता का कोई जवाब नहीं है।

Image credits: insta/dhanashree9
ब्यूटीफुल ड्रेस में कहर
Hindi

ब्यूटीफुल ड्रेस में कहर

यूजी की पत्नी ने ब्यूटीफील ड्रेस पहन रखा है, जिसमें उनका अवतार ग्लैमरस लग रहा है। हर कोई उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

ब्लैक कलर में दिख रहीं किलर

धनश्री ब्लैक रंग का ड्रेस कैरी किया है, जिसपर आकर्षक प्रिंटिंग की हुई है। यह आउटफिट उनके ऊपर काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

चहल से रह रहीं हैं दूर

धनश्री वर्मा अपने पति युजवेंद्र चहल से लंबे समय से दूर रह रही हैं। दोनों को एक साथ काफी वक्त से नहीं देखा गया है। इसके पीछे की असली वजह कोई नहीं जानता।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

तलाक की उड़ी खबरें

कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि यूजी चहल और धनश्री वर्मा के बीच जल्द ही तलाक हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई।

Image credits: insta/dhanashree9
Hindi

इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

तलाक की खबरों को उस समय बल मिला, जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। चहल ने तो साथ वाली फोटो भी हटा दी।

Image credits: insta/dhanashree9

स्मृति मंधाना की क्यूटनेस का नहीं है कोई जवाब, देखें तस्वीरें

माहिरा शर्मा कर्वी फिगर मेंटेन रखने के लिए फॉलो करती हैं ये टिप्स

राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गईं सारा तेंदुलकर, माता-पिता भी दिखे साथ

सानिया मिर्जा पर बने सुपरहिट भोजपुरी गाने, आज भी झूमते हैं लोग