Hindi

FIFA वर्ल्ड कप 2026 की प्राइज मनी देख रह जाएंगे दंग

Hindi

वर्ल्ड कप में पैसों की बरसात

दुनिया में होने वाले अलग-अलग खेलों में दिन-प्रतिदिन पैसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हाल ही में हुए महिला वनडे विश्व कप 2025 फाइनल जीतने वाली टीम इंडिया को करोड़ों मिले।

Image credits: Getty
Hindi

FIFA वर्ल्ड कप का बड़ा इनाम

इसी बीच अब फुटबॉल में भी इनाम राशि बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि FIFA वर्ल्ड कप 2026 विश्व विजेता को अब महिला भारतीय टीम से 10 गुना ज्यादा राशि मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

फीफा का बड़ा ऐलान

अगले साल 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप से पहले काउंसिल ने प्राइज मनी बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह राशि पिछले विश्व कप के मुकाबले 8 मिलियन डॉलर अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

पिछली बार की राशि

पिछली बार FIFA वर्ल्ड कप में जब अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने खिताब अपने नाम किया था, तब 42 मिलियन डॉलर (350 करोड़ रुपए) की इनाम राशि दी गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

FIFA 2026 विजेता की प्राइज मनी

वहीं, अब FIFA वर्ल्ड कप 2026 में विजेता बनने वाली टीम को करीब 50 मिलियन डॉलर (452 cr रुपए) और उपविजेता को 33 मिलियन डॉलर (298 Cr रुपए) मिलेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

48 टीमें लेंगी भाग

इनाम राशि बढ़ाने के पीछे टूर्नामेंट का दायरा बढ़ाना भी है। अगले साल होने वाले विश्व कप में कुल 48 टीमें भाग लेने जा रही हैं। अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजन होगा।

Image credits: Getty
Hindi

12 ग्रुपों में बंटी टीमें

इस विश्व कप में भाग ले रहीं 48 टीमों को 12 ग्रुपों में बांटा गया है। हाल ही में अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने टूर्नामेंट के ड्रॉ में हिस्सा लिया था।

Image credits: Getty

वो 5 सबसे अमीर फुटबॉलर जिनकी कमाई देख हिल जाएगा दिमाग

ODI क्रिकेट के टॉप-5 सिक्सर किंग, 4 ले चुके हैं संन्यास

1000 से ज्यादा गोल और 3 ओलंपिक गोल्ड, ऐसे बने ध्यानचंद हॉकी के जादूगर

28 साल, 4 क्लब, 1390 मैच: ये फुटबॉलर बना फुटबॉल का आयरनमैन