28 साल, 4 क्लब, 1390 मैच: फैबियो बने फुटबॉल के आयरनमैन
Sports News Aug 18 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
44 साल के फुटबॉलर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्राजील के गोलकीपर फैबियो ने हाल ही में अपने करियर का 1390 मैच खेला। इसके साथ ही उन्होंने 44 साल की उम्र में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Image credits: Getty
Hindi
पीटर शिल्टन के रिकॉर्ड की बराबरी
फैबियो ने फुटबॉल के महान गोलकीपर पीटर शिल्टन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जिन्होंने इंग्लैंड के अलग-अलग क्लब के लिए 1390 मैच खेले थे। अब एक और मैच खेलकर वो ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
Image credits: Getty
Hindi
कौन हैं फैबियो
ब्राजील के फुटबॉलर फैबियो का पूरा नाम फैबियो डेवसन लोपेस मैकिएल है। उनका जन्म 30 सितंबर 1980 को नोब्रेस, मोटो ग्रोसो, ब्राजील में हुआ था।
Image credits: Getty
Hindi
अब तक इन क्लब के लिए खेला फुटबॉल
फैबियो Uniao Bandeirante के लिए 30 मैच, Vasco da Gama के लिए 150 मैच, Cruzeiro के लिए सबसे ज्यादा 976 मैच और Fluminense के लिए 234 मैच खेल चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फीफा और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर फैबियो
फैबियो फीफा और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा फुटबॉल मैच खेलने वाले खिलाड़ी पीटर शिल्टन का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक कदम दूर है। उन्हें पीटर शिल्टन ने ट्विटर पर बधाई भी दी।
Image credits: facebook
Hindi
28 साल से फुटबॉल खेल रहे हैं फैबियो
44 साल के फैबियो ने 1997 में अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी। इसी साल पीटर शिल्टन ने फुटबॉल से संन्यास लिया था। ऐसे में उन्हें दूसरा पीटर शिल्टन कहा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
फैबियो की उपलब्धियां
फैबियो ने गोलकीपर रहते हुए Copa Libertadores खिताब जीता और Club World Cup सेमीफाइनलिस्ट टीम का हिस्सा थे।