Hindi

नीरज चोपड़ा से लेकर धोनी तक, भारतीय सेना में शामिल हैं ये 10 एथलीट

Hindi

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। जैवलिन थ्रो के साथ ही वो भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर भी तैनात हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 3 ICC ट्रॉफी भारत को अपनी कप्तानी में जिताई। इसके अलावा वो भारतीय सेना में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राज्यवर्धन सिंह राठौर

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 1990 समर ओलंपिक में 2 सिल्वर मेडल शूटिंग में जीते हैं। वो भारतीय सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड है और फिलहाल राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री है।

Image credits: Getty
Hindi

विजेंदर सिंह

2008 बीजिंग ओलंपिक में बॉक्सिंग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले विजेंदर सिंह पहले आर्मी में बॉक्सर रहे और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।

Image credits: facebook
Hindi

मनु भाकर

पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर को साल 2021 में भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पद पर तैनात किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

लवलीना बोरगोहेन

भारतीय बॉक्सर और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन असम पुलिस में डीएसपी की पद पर तैनात हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस में उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) का पद दिया हुआ है। हाल ही में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने 23 विकेट लिए।

Image credits: X
Hindi

अविनाश साबले

एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट अविनाश साबले महार रेजीमेंट में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है। 2022 में उन्हें खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड भी दिया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

मीराबाई चानू

महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद 2022 में उन्हें इंफाल में मणिपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में नियुक्त किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पंजाब में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) है। उन्होंने भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा 337 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

Image credits: Getty

WWE के 8 सबसे खूंखार पहलवान: रिंग में जिनका खौफ आज भी जिंदा है

रोनाल्डो-मेसी नहीं ये है दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉलर, टॉप 10 में शामिल हैं ये खिलाड़ी

खूबसूरती और टैलेंट का परफेक्ट कॉम्बो हैं ये 9 बैडमिंटन डीवा

WWE की 10 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर, एक तो दिखती हैं बार्बी डॉल