WWE के 8 सबसे खूंखार पहलवान: रिंग में जिनका खौफ आज भी जिंदा है
Sports News Aug 08 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
अंडरटेकर
अंडरटेकर WWE के सबसे खूंखार पहलवान हैं, उन्होंने 30 सालों तक रिंग में खौफ बनाए रखा। उन्हें डेड मैन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने रसलमेनिया में 21-0 से शानदार जीत दर्ज की थी।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रॉक लेसनर
ब्रॉक लेसनर को द बीस्ट इन्कारनेट के नाम से जाना जाता है। उनकी जबरदस्त ताकत देखकर विरोधी डर कर कांपने लगते थे। वो WWE के अलावा UFC में भी चैंपियन रह चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
द ग्रेट खली
इस लिस्ट में भारतीय पहलवान द ग्रेट खली का नाम भी शामिल हैं। जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में अपनी दमदार पर्सनालिटी और ताकत से कई विदेशी पहलवानों को चित किया।
Image credits: Getty
Hindi
केन
WWE रिंग में केन के नाम से मशहूर ग्लेन थॉमस जैकब्स लाल नकाब और डरावनी एंट्री से दर्शकों को चौंका देते थे। वह अंडरटेकर के भाई हैं और रिंग में बड़े-बड़े पहलवानों को चित कर चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रे वायट
ब्रे वायट WWE में हॉरर थीम को लेकर एंट्री करते थे, जिसे देखकर हर कोई डर जाता था। हालांकि, 36 साल की उम्र में 2 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। वो 2 बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिपल H
ट्रिपल एच को द गेम नाम से भी जाना जाता है, जो खतरनाक स्टोरी लाइन के लिए मशहूर है। वो माइंड गेम्स खेल कर विरोधियों पर अटैक करते और WWE रिंग में सबसे अलग नजर आते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन भी डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग के सबसे खूंखार पहलवान में से एक है। उन्होंने 13 बार वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीती हैं। ये कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
द रॉक
द रॉक WWE के फेमस पहलवानों में से एक है। वो कई हॉलीवुड मूवी में भी नजर आ चुके हैं। रॉक अपनी एग्रेसिव फाइटिंग के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने 10 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं।