क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 8 साल के रिलेशनशिप और चार बच्चे होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। उनकी गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट रिंग की फोटो शेयर की।
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का नाम जॉर्जिना रोड्रिग्स है। वो एक फेमस मॉडल और इनफ्लुएंसर हैं। करियर की शुरुआती दौर में वो लग्जरी ब्रांड गुची में सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम करती थीं।
जब जॉर्जिना गुच्ची स्टोर में काम करती थी, वहीं 2016 में उनकी मुलाकात रोनाल्डो से हुई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 2017 में दोनों ने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया।
जॉर्जिना रोड्रिग्स अपने हर एक लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वो कई फैशन मैगजीन कवर पर भी नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 68.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना की पर्सनल लाइफ और फैमिली पर बेस्ड डॉक्यू सीरीज आई एम जॉर्जिना 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा।
रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना के चार बच्चे हैं। इससे पहले रोनाल्डो का एक बेटा जूनियर रोनाल्डो भी है। पांच बच्चों की मां होने के बाद भी जॉर्जिना बेहद यंग और फिट लगती हैं।
इस रेड कलर की स्ट्रैपलेस लॉन्ग गाउन में जॉर्जिना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये रेड कार्पेट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
जॉर्जिना अपने खूबसूरत फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई भी मौका छोड़ती नहीं हैं। इस येलो कलर की बॉडी फिटेड ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उनका स्टनिंग लुक नजर आ रहा है।
जॉर्जिना इस गोल्डन कलर की बॉडी फिटेड फिशटेल ड्रेस में भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप करके अपने बालों को टाई किया हुआ है।