Hindi

स्टाइल और ग्लैमर में No.1 हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की GF, See Pics

Hindi

रोनाल्डो और जॉर्जिना की हुई सगाई

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 8 साल के रिलेशनशिप और चार बच्चे होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। उनकी गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट रिंग की फोटो शेयर की।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड

रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का नाम जॉर्जिना रोड्रिग्स है। वो एक फेमस मॉडल और इनफ्लुएंसर हैं। करियर की शुरुआती दौर में वो लग्जरी ब्रांड गुची में सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम करती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

2016 में हुई रोनाल्डो से मुलाकात

जब जॉर्जिना गुच्ची स्टोर में काम करती थी, वहीं 2016 में उनकी मुलाकात रोनाल्डो से हुई और दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 2017 में दोनों ने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया।

Image credits: Instagram
Hindi

जॉर्जिना रोड्रिग्स के ग्लैमरस लुक्स

जॉर्जिना रोड्रिग्स अपने हर एक लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वो कई फैशन मैगजीन कवर पर भी नजर आ चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 68.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है जॉर्जिना की डॉक्यू-सीरीज

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना की पर्सनल लाइफ और फैमिली पर बेस्ड डॉक्यू सीरीज आई एम जॉर्जिना 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा।

Image credits: Instagram
Hindi

चार बच्चों की मां हैं जॉर्जिना

रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना के चार बच्चे हैं। इससे पहले रोनाल्डो का एक बेटा जूनियर रोनाल्डो भी है। पांच बच्चों की मां होने के बाद भी जॉर्जिना बेहद यंग और फिट लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गाउन में जॉर्जिना का फेयरी टेल लुक

इस रेड कलर की स्ट्रैपलेस लॉन्ग गाउन में जॉर्जिना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये रेड कार्पेट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बॉडीकॉन ट्रांसपेरेंट ड्रेस में जॉर्जिना का लुक

जॉर्जिना अपने खूबसूरत फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई भी मौका छोड़ती नहीं हैं। इस येलो कलर की बॉडी फिटेड ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उनका स्टनिंग लुक नजर आ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ड्रेस में सोनपरी लगीं जॉर्जिना

जॉर्जिना इस गोल्डन कलर की बॉडी फिटेड फिशटेल ड्रेस में भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप करके अपने बालों को टाई किया हुआ है।

Image credits: Instagram

नीरज चोपड़ा से लेकर धोनी तक, भारतीय सेना में शामिल हैं ये 10 एथलीट

WWE के 8 सबसे खूंखार पहलवान: रिंग में जिनका खौफ आज भी जिंदा है

रोनाल्डो-मेसी नहीं ये है दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉलर, टॉप 10 में शामिल हैं ये खिलाड़ी

खूबसूरती और टैलेंट का परफेक्ट कॉम्बो हैं ये 9 बैडमिंटन डीवा