Hindi

सुनील छेत्री को दिल दे बैठी कोच की बेटी, पहले कॉल पर ही पड़ी थी डांट

Hindi

सुनील छेत्री का संन्यास

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 साल के फुटबॉलर का आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ 6 जून को होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कोच की बेटी का आया दिल

सुनील छेत्री ने मोहन बगान टीम के अपने कोच सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी सोनम से शादी की है। वह अक्सर बेटी के सामने छेत्री की तारीफ करते थे, जिसे सुनकर सोनम सुनील से प्यार कर बैठी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

फोन नंबर चुराकर की बात

सोनम ने पिता के फोन से सुनील का फोन नंबर चुराकर उन्हें कॉल किया और कहा कि उनका खेल पसंद करती हैं, मिलना चाहती हैं। तब सुनील छेत्री को पता नहीं था कि सोनम उनके कोच की बेटी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सुनील छेत्री ने लगाई थी डांट

तब सोनम 15 और सुनील 18 साल के ही थे। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'पहली मुलाकात में सोनम को पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। सोनम ने जब दोबारा कॉल किया तो उसे डांट लगाई।'

Image credits: Instagram
Hindi

इस तरह प्यार आगे बढ़ा

सुनील छेत्री को डर था कि कोच को पता चला तो करियर बर्बाद हो जाएगा। इसके बाद सोनम ने माफी मांगी लेकिन प्यार कम नहीं हुआ और बाद में दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे से मिलने लगे।

Image credits: Instagram
Hindi

छुप-छुपकर मिलते थे सुनील-सोनम

कोच पिता से बचकर सुनील छेत्री और सोनम का मिलना आसान नहीं था। पकड़े जाने का डर रहता था। मैसेज के जरिए दोनों बात करते। फुटबॉल से प्यार के चलते लंबा सफर कर गर्लफ्रेंड से मिलने जाते थे

Image credits: Instagram
Hindi

कहां मिलते थे सुनील-सोनम

सुनील छेत्री और सोनम की मुलाकात कम ही हो पाती थी। वे अक्सर सिनेमाहॉल में मिला करते थे और अलग-अलग ट्रैवल करते थे। कई सालों तक लुकाछुपी चलते-चलते प्यार मजबूत हुआ, शादी का फैसला लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी की बात करते नर्वस थे सुनील छेत्री

अब सुनील छेत्री का नाम दुनिया के टॉप फुटबॉलर में शुमार हो गया था। 13 साल की डेट के बाद आखिरकर काफी नर्वस होकर सुनील ने पूर्व कोच से उनकी बेटी का हाथ मांगा। उन्होंने हामी भर दी।

Image credits: Instagram
Hindi

सुनील छेत्री की शादी

फैमिली की परमिशन के बाद सुनील छेत्री और सोनम ने 4 दिसंबर, 2017 को शादी कर ली। अगस्त 2023 में उनके बेटे ध्रुव का जन्म हुआ।

Image credits: Instagram

Sunil Chhatri: रोनाल्डो-मेसी से कम नहीं छेत्री का करियर, जानें Records

फुटबॉल के 'धोनी' का संन्यास ! जानें कमाई में कहां हैं Sunil Chhetri

सिंधु से सानिया तक ये है भारत की 10 सफल महिला एथलीट्स

सोशल मीडिया पर टॉपलेस हुई फेमस फुटबॉलर की Ex-वाइफ