Hindi

सानिया मिर्जा ने पुरस्कार से भी कमाए हैं करोड़ों रुपए? देखें लिस्ट

Hindi

सानिया मिर्जा की उपलब्धियां

पूर्व भारतीय महिला टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने अपने खेल से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उनके नाम एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड्स हैं।

Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi

अब क्या करती हैं?

सानिया फिलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कमेंट्री करती दिख रही हैं। वह सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए इस वक्त टूर्नामेंट में कमेंट्री करते हुए नजर आ रही हैं।

Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi

खुद का है अकैडमी

टेनिस खिलाड़ी ने खुद का एक एकेडमी खोल रखा है। वहां पर टेनिस सिखाने वाले युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ कई सुविधाएं दी जाती हैं।

Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi

कमाई में मास्टर

कमाई के मामले में भी सानिया मिर्जा किसी से पीछे नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनका नेटवर्थ 270 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है।

Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi

पुरस्कार से जीती हैं करोड़ों रुपए

सानिया मिर्जा ने अपने खेल के दम पर कई बड़े-बड़े पुरस्कार जीते हैं। वह पूरे करियर में 63 करोड़ रुपए तक की पुरस्कार जीत चुकी हैं।

Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi

कमाई का जरिया

उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिलहाल ब्रांड एंडोर्समेंट है। इसके अलावा वह कमेंट्री से भी पैसे कमाती हैं। वह कई बड़े ब्रांड की मालकिन हैं।

Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi

ओलंपिक में कितनी बार खेली सानिया?

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2003 में टेनिस खेल में अपना कदम रखा था। वह चार बार ओलंपिक में खेलने के लिए उतर चुकी हैं।

Image credits: insta/mirzasaniar

सानिया मिर्जा के नए पोस्ट से मची सनसनी, जिगरी दोस्त का किया जिक्र

सानिया मिर्जा विज्ञापन के लिए कितने लाख रुपए चार्ज करती हैं?

चोरी-छिपे शादी रचाने वाले 6 भारतीय खिलाड़ी, जान लीजिए नाम...

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा करोड़ों में करते हैं कमाई, नेटवर्थ तो देखिए...