भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर सुर्खियों में छाई हुई रहती हैं।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
कमाई में लगातार बढ़ोतरी
सानिया मिर्जा की कमाई में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी पीछे की सबसे मुख्य वजह उनकी मजबूत पापुलैरिटी बताई जाती है।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
पैसों की हो रही बरसात
मजबूत पापुलैरिटी के कारण सानिया मिर्जा पर लगातार पैसों की बरसात हो रही है। खेल से दूर होने के बावजूद उनके पास पैसों की कमी नहीं है।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
नेटवर्थ में काफी आगे
रिपोर्ट के अनुसार, सानिया मिर्जा कि कुल नेटवर्क 240 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट बना हुआ है।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
कितनी कंपनियों की हैं मालकिन?
सानिया मिर्जा ने अपनी ब्रांड वैल्यू के दम पर कई कंपनियों को अपना बना रखा है। फिलहाल वह 9 कंपनियों की मालकिन बनी हुई हैं। जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल शामिल है।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
ये हैं बड़ी कंपनियां?
सानिया जिन 9 कंपनियों की मालकिन हैं, उनका नाम कैडबरी बॉर्नविटा, टीवीएस स्कूटी, स्प्राइट, वोलिनी, एयर इंडिया, टाटा टी, हाथवे केबल, इमामी और एडिडास है।
Image credits: insta/mirzasaniar
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए चार्ज
टेनिस सुपरस्टार एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 60 से 70 लाख रुपए के आसपास की डिमांड करती हैं। इस तरह उन्हें एंडोर्समेंट के जरिए हर साल 25 करोड़ की कमाई होती है।