Hindi

खेल रत्न पाने वाली मनु भाकर कमाती हैं करोड़ों, नेटवर्थ तो देखिए...

Hindi

मनु भाकर को मिला खेल रत्न

22 वर्षीय महिला शूटर मनु भाकर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा खेल रत्न से सम्मानित किया गया। भाकर दो बार की ओलंपिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी रही हैं।

Image credits: X/Johns.
Hindi

मनु के कारनामे

मनु ने अपने खेल से पूरे विश्व में भारत का तिरंगा ऊंचा किया है। 2018 में उन्होंने यूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

Image credits: INSTA/bhakermanu
Hindi

कितनी है मनु की कमाई?

रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी 2025 तक मनु भाकर के पास कुल 12 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। यह उनकी प्रतियोगिता में जीते गए अवॉर्ड, एड और अन्य सोर्स हैं।

Image credits: INSTA/bhakermanu
Hindi

कहां से होती है कमाई?

मनु भाकर की कमाई का मुख्य सोर्स उनके शूटिंग करियर और ब्रांड एंडोर्समेंट है। यहां से इस युवा खिलाड़ी को करोड़ों रुपए की कमाई होती है।

Image credits: INSTA/bhakermanu
Hindi

बड़े ब्रांड्स के लिए किया है काम

मनु भाकर ने परफॉमैक्स और नथिंग इंडिया जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर चुकी हैं। जहां से उन्हें काफी सारे रुपए की कमाई हो चुकी है।

Image credits: INSTA/bhakermanu
Hindi

पेरिस ओलंपिक के बाद मिला इनाम

इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की तरफ से 30 लख रुपए का इनाम मिला था।

Image credits: INSTA/bhakermanu
Hindi

भारतीय खेल प्राधिकरण से कमाई

मनु को ओलंपिक यात्रा के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण से 12,15,257 रुपए मिले थे।

Image credits: INSTA/bhakermanu

सानिया मिर्जा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कितना कमाती हैं? देख तो लीजिए

37 में भी जवान लगती हैं सानिया मिर्जा के साथ खेलने वाली रसियन एथलीट्स

करोड़ों की मालकिन हैं सानिया मिर्जा की बहन अनम, कमाई तो देखिए...

WWE की 5 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर्स, स्टाइल में हीरोइन भी हैं पीछे