WWE की 5 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर, हीरोइन को देती हैं टक्कर
Hindi

WWE की 5 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर, हीरोइन को देती हैं टक्कर

WWE में महिला रेसलर्स के जलवे
Hindi

WWE में महिला रेसलर्स के जलवे

WWE एक ऐसा खेल है, जिसमें कई बड़े रेसलर्स रिटायरमेंट के बाद भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इस मामले में महिला रेसलर भी पीछे नहीं हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर
Hindi

खूबसूरती में हीरोइन को टक्कर

आज हम आपको पांच ऐसे महिला रेसलर के बारे में बताएंगे, जो केवल रिंग में ही नहीं बल्कि खूबसूरती में भी हीरोइन को टक्कर देने की क्षमता रखती हैं।

Image credits: Getty
सराया जेड बेविस (पेज)
Hindi

सराया जेड बेविस (पेज)

WWE की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक पेज का नाम आता है। उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर छुरियां चला रखी हैं। मूल रूप से वह वह ब्रिटिश हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

स्टेफनी निकल गार्सिया (निक्की बेल्ला)

अमेरिका की रहने वाली स्टेफनी निकल गार्सिया रिंग के बाहर भी हुस्न का जादू चलाती हैं। वह WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एमी डुमास (लीटा)

WWE में लीटा के नाम से मशहूर एमी डुमास दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं। रिंग से दूर होने के बावजूद भी वह खूबसूरती का जादू बिखेरती हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

पामेला रोज मार्टीनेज (बेले)

इस WWE रेसलर को अपनी खूबसूरती के कारण कई मॉडलिंग के अवसर भी प्राप्त हो चुके हैं। रिंग से बाहर होने के बाद भी वह फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

नताल्या

नताल्या WWE की एक पॉपुलर और खूबसूरत महिला रेसलर हैं। मुख्य रूप से उनकी पहचान उनके अलग तकनीक के कारण बनीं। उनकी दो पीढ़ियां भी रेसलिंग कर चुकी हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN

कितनी है विराट कोहली के बैट की कीमत, कैसे तय होता है रेट?

भारत के गुकेश ने रचा इतिहास, युवा विश्व शतरंज चैंपियनों की देखें लिस्ट

दुनिया को मिला सबसे कम उम्र का चेस चैंपियन, भारतीय छोरे ने रचा इतिहास

नीता अंबानी ने United in Triumph में किया 140 एथलीट्स का सम्मान