Hindi

नीता अंबानी ने United in Triumph में किया 140 एथलीट्स का सम्मान

Hindi

एंटीलिया में हुआ ओलंपिक-पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान

आईओसी की सदस्य रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने रविवार को भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों के सम्मान में एंटीलिया में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

Image credits: varinder chawla
Hindi

140 एथलीट हुए शामिल

ओलंपिक पैरालंपिक खिलाड़ियों ने एंटीलिया में होने वाले इस सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान कई कोच, एथलीट और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए।

Image credits: varinder chawla
Hindi

यूनाइटेड ट्रायम्फ में पहुंची सानिया मिर्जा

ओलंपिक-पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम का नाम यूनाइटेड इन ट्रायम्फ दिया गया, जिसमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शामिल हुईं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

फॉर्मल लुक में दिखीं मनु भाकर

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर ब्लैक और व्हाइट फॉर्मल सूट में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लैक जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पैंट कैरी किया।

Image credits: varinder chawla
Hindi

नीरज चोपड़ा का अंदाज

नीरज चोपड़ा डार्क ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने काफी स्टाइलिश लगें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

फैमिली संग पहुंचे श्रीजेश

भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश अपने बीवी और बच्चों के साथ नीता अंबानी के इस इवेंट में शिरकत करने पहुंचे।

Image credits: varinder chawla
Hindi

सबरजोत सिंह का स्टाइलिश अंदाज

यूनाइटेड इन ट्रायम्फ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भारतीय निशानेबाज सबरजोत सिंह डार्क ब्राउन कलर की ओवरसाइज जैकेट और मेहरून कलर की पगड़ी में नजर आए।

Image credits: varinder chawla
Hindi

हरमनप्रीत और नवदीप सिंह

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट नवदीप सिंह एक साथ पोज करते हुए नजर आए। नवदीप ने ब्लैक सूट कैरी किया। तो वहीं, डार्क ब्लू कलर के सूट में हरमनप्रीत नजर आए।

Image credits: varinder chawla
Hindi

लवलीना बोरगोहेन

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी नीता अंबानी के इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं। उन्होंने ब्राउन पैंट, ब्राउन टॉप के साथ ब्लैक कलर का ब्लेजर कैरी किया।

Image credits: varinder chawla
Hindi

पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर

भारतीय पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ने 1972 में स्विमिंग में भारत को गोल्ड मेडल जिताया था। कुछ समय पहले उनकी बायोपिक चंदू चैंपियन भी रिलीज की हुई थी। 

Image credits: varinder chawla

नीरज चोपड़ा की ये हकीकत जान गर्व करेगा हिंदुस्तान, देखें Photo

900 गोल के माइलस्टोन पर इस फुटबॉलर को मिली खास जर्सी, कौन है ये

राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन हैं? इस फील्ड से रहा उनका खास नाता लेकिन...

पेरिस पैरालंपिक 2024 में इस 'सूरमा' ने गाड़े झंडे, पेशे से हैं बैंकर