Hindi

नीरज चोपड़ा की ये हकीकत जान गर्व करेगा हिंदुस्तान, देखें Photo

Hindi

नीरज चोपड़ा के बांए हाथों के ऊंगली में फ्रैक्चर

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके हाथ की दांए हाथ की ऊंगली फ्रैक्चर था। इसके बावजूद वो डायमंड लीग के फाइन में खेले।

Image credits: neeraj____chopra
Hindi

2024 के डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन

2024 के डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरे स्थान पर रहे। लेकिन अफसोस महज 1 इंच से पहले नंबर पर आने से चूक गए।

Image credits: neeraj____chopra
Hindi

नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर दी चोटिल होने की जानकारी

नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर लिखा कि वो चोटिल होने के बाद भी वह मैदान पर उतरे। इसके साथ ही उन्होंने कुछ फोटो भी अपलोड किया।

Image credits: neeraj____chopra
Hindi

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग टूर्नामेंट साल 2024 सीजन का आखिरी मैच

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि डायमंड लीग टूर्नामेंट साल 2024 सीजन का आखिरी मैच था।

Image credits: neeraj____chopra
Hindi

सोमवार को अभ्यास के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे थे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने लिखा बीते सोमवार को अभ्यास के दौरान खुद को चोटिल कर बैठा। एक्स-रे रिपोर्ट से मालूम चला कि मेरे बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।

Image credits: neeraj____chopra
Hindi

चोटिल होने के बावजूद डायमंड लीग टूर्नामेंट में लिया हिस्सा

फ्रैक्चर होने की वजह से नीरज चोपड़ा को काफी दर्द महसूस हुआ। इसके बावजूद वो अपनी टीम की मदद से मैं ब्रुसेल्स में डायमंड लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में सफल हुए।

Image credits: neeraj____chopra
Hindi

नीरज चोपड़ा 2024 के डायमंड लीग फाइनल में दूसरा स्थान

नीरज चोपड़ा 2024 के डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका था।

Image credits: neeraj____chopra
Hindi

बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हुआ था डायमंड लीग का फाइनल मैच

बेल्जियम के ब्रुसेल्स स्थित किंग बौडॉइन स्टेडियम में 13 और 14 सितंबर को डायमंड लीग फाइनल मैच हुआ था।

Image credits: neeraj____chopra

900 गोल के माइलस्टोन पर इस फुटबॉलर को मिली खास जर्सी, कौन है ये

राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन हैं? इस फील्ड से रहा उनका खास नाता लेकिन...

पेरिस पैरालंपिक 2024 में इस 'सूरमा' ने गाड़े झंडे, पेशे से हैं बैंकर

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने जीते थे इतने मेडल- देखें लिस्ट