Hindi

900 गोल के माइलस्टोन पर इस फुटबॉलर को मिली खास जर्सी, कौन है ये

Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 900 करियर गोल पर हुए सम्मानित

अल नासर के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 900 करियर गोल कर इतिहास रचने पर एक खास जर्सी से सम्मानित किया गया है। रोनाल्डो पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम से खेलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रोएशिया के खिलाफ गोल कर रोनाल्डो ने बनाया रिकॉर्ड

पुर्तगाल राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्लेयर क्रिस्टीनो रोनाल्डो जो कि 5 बार के बैलन डी’ओर विजेता ने क्रोएशिया राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाफ गोल कर 900 गोल का रिकॉर्ड बना दिया।  

Image credits: social media
Hindi

स्टेडियम में हर तरफ रोनाल्डो के नाम का शोर

900 गोल के माइलस्टोन पर जब रोनाल्डो को विशेष जर्सी दी गई स्टेडियम में उनके नाम का ही शोर सुनाई दे रहा था। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।  

Image credits: social media
Hindi

रोनाल्डो को दी गई जर्सी पर 900 लिखा था

क्रिस्टीनो रोनाल्डो को जिस विशेष जर्सी से सम्मानित किया गया है उस पर आगे 900 और पीछे GOAT लिखा हुआ है। 

Image credits: social media
Hindi

अल नासर बनाम अल अहली मैच में नए रंग में दिखे रोनाल्डो

अल नासर बनाम अल अहली मैच में रोनाल्डो नए रंग ने नजर आए। सऊदी प्री लीग मैच में रोनाल्डो की टीम एक-एक की बराबरी पर रही।

Image credits: social media
Hindi

पांच वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं रोनाल्डो

क्रिस्टीनो रोनाल्डो पांच वर्ल्ड कप में गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2006, 2010, 2014, 2018 और 2022 के विश्वकप में गोल दागे हैं।

Image credits: social media

राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन हैं? इस फील्ड से रहा उनका खास नाता लेकिन...

पेरिस पैरालंपिक 2024 में इस 'सूरमा' ने गाड़े झंडे, पेशे से हैं बैंकर

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने जीते थे इतने मेडल- देखें लिस्ट

National sports day 2024: खेल दिवस पर भेजें ये कोट्स और मैसेज