राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन हैं? इस फील्ड से रहा उनका खास नाता लेकिन...
Hindi

राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन हैं? इस फील्ड से रहा उनका खास नाता लेकिन...

राहुल द्रविड़ का जन्म ब्राह्मण परिवार में
Hindi

राहुल द्रविड़ का जन्म ब्राह्मण परिवार में

राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्हें 'जैमी' नीक नेम उनके पिता, शरद द्रविड़ ने दिया था, जो एक जैम और प्रिजर्व कंपनी में काम करते थे।

Image credits: Getty
राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन हैं?
Hindi

राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन हैं?

राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता पेंढारकर हैं, जो पेशे से एक सर्जन हैं। विजेता का जन्म एयर फोर्स विंग कमांडर के परिवार में हुआ था। विजेता पेंढारकर का बचपन विभिन्न स्थानों पर बिता।

Image credits: social media
विजेता पेंढारकर का एजुकेशन क्वालिफिकेशन
Hindi

विजेता पेंढारकर का एजुकेशन क्वालिफिकेशन

विजेता पेंढारकर ने अपनी शिक्षा दिल्ली के बाल भारती स्कूल से पूरी की और फिर नागपुर के श्री शिवाजी साइंस कॉलेज में दाखिला लिया।

Image credits: social media
Hindi

विजेता पेंढारकर: MBBS की पढ़ाई

इसके बाद विजेता पेंढारकर ने एमबीबीएस की पढ़ाई नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से की और 2002 में सर्जरी में पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

विजेता पेंढारकर क्रिकेट न्यूज से रहती थीं अनजान

एक सर्जन के रूप में विजेता पूरी तरह से साइंस और मेडिकल फील्ड में व्यस्त थीं और उनदिनों उन्हें क्रिकेट या खेल समाचारों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 

Image credits: social media
Hindi

राहुल द्रविड को क्रिकेट करियर के स्ट्रेस को कम करने में मिली मदद

राहुल द्रविड़ के अनुसार उनकी पत्नी की क्रिकेट न्यूज से अनजान रहने की वजह से उन्हें अपने करियर और क्रिकेट के तनाव के दिनों में स्ट्रेस को कम करने में काफी मदद मिली।

Image credits: social media
Hindi

विजेता पेंढारकर ने फैमिली के लिए छोड़ा अपना करियर

शादी के कुछ सालों बाद, विजेता ने करियर को छोड़ दिया ताकि वह परिवार की देखभाल कर सकें। क्रिकेट के चलते राहुल अक्सर घर से दूर रहते थे, इसलिए विजेता ने बच्चों की जिम्मेदारी संभाली।

Image credits: social media
Hindi

राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर के कितने बच्चे?

राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर के 2 बेटे हैं। शादी के दो साल बाद 2005 में पहले बेटे समित द्रविड़ का जन्म हुआ। 2009 में दूसरे बेटे का अन्वय द्रविड़ जन्म हुआ।

Image credits: social media

पेरिस पैरालंपिक 2024 में इस 'सूरमा' ने गाड़े झंडे, पेशे से हैं बैंकर

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने जीते थे इतने मेडल- देखें लिस्ट

National sports day 2024: खेल दिवस पर भेजें ये कोट्स और मैसेज

किसी अप्सरा से कम नहीं जय शाह की पत्नी ऋषिता, जानें फैमिली में कौन-कौन