Hindi

पैरालंपिक 2024 में मेडल जीत भारत का मान बढ़ाया

प्रणव सूरमा ने पैरालंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में 34.59 मीटर का थ्रो कर पदक अपने नाम कर लिया।

Hindi

16 साल में हादसे के शिकार हो गए थे प्रणव

प्रणव बचपन से ही दिव्यांग नहीं थे। 16 साल की उम्र में उनके ऊपर घर की छत गिर गई थी। इसमें उनके पैर बुरी तरह जख्मी हुए थे जिसके बाद वह चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे।

Image credits: facebook
Hindi

टेनिस स्टार बनना चाहते थे प्रणव

प्रणव सूरमा का मन स्पोर्ट्स में ज्यादा लगता था। वह बताते हैं कि पहले वह टेनिस स्टार बनना चाहते थे लेकिन सही कोच नहीं मिल पाने के कारण वह इस खेल में नहीं जा सके।

Image credits: facebook
Hindi

पेशे से बैंकर हैं प्रणव सूरमा

पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा पेशे से बैंकर हैं। वह बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत है।  

Image credits: facebook
Hindi

प्रणव को मिला परिवार का फुल सपोर्ट

प्रणव को हादसे के बाद परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। पिता ने नौकरी छोड़कर उनकी देखभाल की और मां ने परिवार का खर्च चलाया।

Image credits: facebook
Hindi

क्लब थ्रो को बनाई सक्सेस की सीढ़िया

क्लब थ्रो भी हैमर थ्रो की तरह ही होता है। इसमें लकड़ी के क्लब को कंधे और बाजुओं की ताकत से दूर फेंकना होता है। प्रणव ने पहले प्रयास में ही शानदार थ्रो किया था। 

Image credits: facebook
Hindi

कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं पदक विजेता प्रणव

प्रणव ने हादसे के बाद खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।

Image credits: facebook

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने जीते थे इतने मेडल- देखें लिस्ट

National sports day 2024: खेल दिवस पर भेजें ये कोट्स और मैसेज

किसी अप्सरा से कम नहीं जय शाह की पत्नी ऋषिता, जानें फैमिली में कौन-कौन

फौलादी शरीर पाने के लिए एक दिन में क्या-क्या खाते हैं द ग्रेट खली