किसी अप्सरा से कम नहीं जय शाह की पत्नी ऋषिता, जानें फैमिली में कौन-कौन
Sports News Aug 27 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Starsunfolded
Hindi
ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह
जय शाह ICC के चेयरमैन बन गए हैं। निर्विरोध रूप से चुने गए जय शाह 1 दिसंबर को ऑफिशियली पदभार ग्रहण करेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
1 दिसंबर को अपना पद ग्रहण करेंगे Jay Shah
बता दें कि ICC के वर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उसके बाद 1 दिसंबर को भारत के जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
कॉलेज फ्रेंड को दिल दे बैठे थे जय शाह
जय शाह के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में कम ही जानकारी है। बता दें कि जय शाह कॉलेज फ्रेंड को दिल दे बैठे थे।
Image credits: Getty
Hindi
जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता
22 दिसंबर, 1988 को पैदा हुए जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता पटेल है। ऋषिता देखने में बेहद खूबसूरत हैं और किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं।
Image credits: Social media
Hindi
ऋषिता से पहली बार कॉलेज में मिले थे जय शाह
जय शाह ने अहमदाबाद के निरमा विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री ली। ऋषिता से उनकी पहली मुलाकात कॉलेज में ही हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।
Image credits: Social media
Hindi
फरवरी, 2015 में जय ने ऋषिता से कर ली शादी
जय शाह ने 10 फरवरी, 2015 को ऋषिता पटेल से ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल में शादी की। उनकी शादी में पीएम मोदी भी पहुंचे थे।
Image credits: Social media
Hindi
जय शाह की बड़ी बेटी का नाम रुद्री
जय शाह और ऋषिता की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी रुद्री का जन्म अप्रैल, 2017 में हुआ। वहीं, दूसरी बेटी मई 2020 में पैदा हुई।