किसी अप्सरा से कम नहीं जय शाह की पत्नी ऋषिता, जानें फैमिली में कौन-कौन
Hindi

किसी अप्सरा से कम नहीं जय शाह की पत्नी ऋषिता, जानें फैमिली में कौन-कौन

ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह
Hindi

ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह

जय शाह ICC के चेयरमैन बन गए हैं। निर्विरोध रूप से चुने गए जय शाह 1 दिसंबर को ऑफिशियली पदभार ग्रहण करेंगे।

Image credits: Getty
1 दिसंबर को अपना पद ग्रहण करेंगे Jay Shah
Hindi

1 दिसंबर को अपना पद ग्रहण करेंगे Jay Shah

बता दें कि ICC के वर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। उसके बाद 1 दिसंबर को भारत के जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन जाएंगे।

Image credits: Getty
कॉलेज फ्रेंड को दिल दे बैठे थे जय शाह
Hindi

कॉलेज फ्रेंड को दिल दे बैठे थे जय शाह

जय शाह के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चों के बारे में कम ही जानकारी है। बता दें कि जय शाह कॉलेज फ्रेंड को दिल दे बैठे थे।

Image credits: Getty
Hindi

जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता

22 दिसंबर, 1988 को पैदा हुए जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता पटेल है। ऋषिता देखने में बेहद खूबसूरत हैं और किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं।

Image credits: Social media
Hindi

ऋषिता से पहली बार कॉलेज में मिले थे जय शाह

जय शाह ने अहमदाबाद के निरमा विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री ली। ऋषिता से उनकी पहली मुलाकात कॉलेज में ही हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।

Image credits: Social media
Hindi

फरवरी, 2015 में जय ने ऋषिता से कर ली शादी

जय शाह ने 10 फरवरी, 2015 को ऋषिता पटेल से ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल में शादी की। उनकी शादी में पीएम मोदी भी पहुंचे थे।

Image credits: Social media
Hindi

जय शाह की बड़ी बेटी का नाम रुद्री

जय शाह और ऋषिता की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी रुद्री का जन्म अप्रैल, 2017 में हुआ। वहीं, दूसरी बेटी मई 2020 में पैदा हुई।

Image credits: Starsunfolded

फौलादी शरीर पाने के लिए एक दिन में क्या-क्या खाते हैं द ग्रेट खली

इस हॉट स्विमर ने किया वो काम कि मची हाय तौबा, पेरिस ओलंपिक से हुई बाहर

Paris Olympic 2024: 11 साल में हुए अनाथ, जानें अमन सहरावत का संघर्ष

नीरज चोपड़ा के अटूट रिकॉर्ड: क्या कोई तोड़ेगा ये 10 कीर्तिमान?