साल 2016 में गुवाहाटी साउथ एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 82.23 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2016 में हो ची-मिन्ह में नीरज चोपड़ा ने 77.60 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता था।
साल 2016 में ब्यडगोस्जकज में वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 86.48 मीटर दूर भाला थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
एशियाई चैंपियनशिप 2017, भुवनेश्वर में नीरज चोपड़ा ने 85.39 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था।
साल 2022 में ओरेगन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान नीरज चोपड़ा ने 88.39 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 गोल्ड कोस्ट के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहला गोल्ड मेडल जिताया था। उन्होंने 87.58 मीटर दूर जैवलिन थ्रो कर यह उपलब्धि हासिल की थी।
साल 2022 में स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग-2022 में नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया था। यह उनका बेस्ट थ्रो भी रहा था।
साल 2023 में हांगझोऊ हुए एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था।
8 अगस्त 2024 को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।