Hindi

कौन है नीरज चोपड़ा को हराने वाले अरशद नदीम, चंदा मांगकर की ट्रेनिंग

Hindi

गोल्डन ब्वॉय अरशद नदीम खान

2 जनवरी 1997 को मियांवाली, पंजाब पाकिस्तान में जन्मे अरशद नदीम खान एक भाला फेंक खिलाड़ी और कुश्ती खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

जैवलिन थ्रो में अरशद नदीम ने बनाया रिकॉर्ड

पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 2008 में बीजिंग के थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने 90.57मी. का रिकॉर्ड बनाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी ट्रेनिंग के नहीं थे पैसे

अरशद नदीम के पिता एक मजदूर हैं और उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनके पास नदीम की ट्रेनिंग का खर्च उठाने के पैसे तक नहीं थे।

Image credits: Instagram
Hindi

चंदा इकट्ठा करके की जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस

पेरिस ओलंपिक की ट्रेनिंग के लिए अरशद नदीम ने चंदा इकट्ठा करके प्रैक्टिस की। उनके पास जैवलिन खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने पुराने डैमेज भाला से प्रैक्टिस की।

Image credits: Instagram
Hindi

नेजाबाजी देखकर किया जैवलिन थ्रो करने का फैसला

अरशद नदीम जब छोटे थे तो अपने पापा के साथ नेजाबाजी खेल देखने जाते थे। उन्हें यह खेल इतना पसंद आया कि उन्होंने इसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी।

Image credits: Instagram
Hindi

जैवलिन में मिला नेजाबाजी का फायदा

शुरुआत में नदीम ने नेजाबाजी की ट्रेनिंग ली, लेकिन उनकी दिलचस्पी जैवलिन थ्रो में होने लगी। इसके बाद उन्होंने जैवलिन थ्रो करना शुरू किया और स्कूल के कोच रशीद अहमद की नजर उन पर पड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पोर्ट्स कोटा से मिली सरकारी नौकरी

नदीम ने स्पोर्ट्स कोटा से पाकिस्तान वॉटर एंड पावर डेवलपमेंट के लिए ट्रायल्स दिया। यहां जैवलिन थ्रोअर सैयद हुसैन बुखारी ने उन्हें देखा और नौकरी दिलाई साथ ही करियर को भी नई दिशा दी।

Image credits: Instagram
Hindi

2011 से जैवलिन थ्रो कर रहे हैं नदीम

नदीम ने साल 2011 में एथलेटिक्स में कदम रखा। 2015 में वह पाकिस्तान के नेशनल चैंपियन बनें। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले वह पहले पाकिस्तानी ट्रैक एंड फील्ड एथलीट भी बनें।

Image credits: Instagram
Hindi

अरशद नदीम की उपलब्धियां

अरशद नदीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उनके नाम 88.45 मी. थ्रो का नेशनल रिकॉर्ड भी दर्ज है। 

Image credits: Instagram

पेरिस ओलंपिक 2024: कौन हैं हरमनप्रीत सिंह?, भारत को दिलाया कांस्य

HBD mirabai chanu: कितनी अमीर है मीराबाई चानू- जानें नेटवर्थ

विनेश फोगाट का कुश्ती को अलविदा: ऐसा रहा 2001-2024 तक करियर

OMG ! देखने में हद से ज्यादा सुंदर, इसलिए ओलंपिक से घर भेजी गई एथलीट