Hindi

OMG ! देखने में हद से ज्यादा सुंदर, इसलिए ओलंपिक से घर भेजी गई एथलीट

Hindi

पेरिस ओलंपिक से भेजी गई एथलीट

पेरिस ओलंपिक 2024 में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक एथलीट को ज्यादा सुंदर होने की वजह से वापस घर भेज दिया गया है। वजह बेहद हैरान करने वाली है।

Image credits: Instagram@Luanalonsom
Hindi

पराग्वे की तैराक है लड़की

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को पेरिस ओलंपिक विलेज से वापस उनके देश भेजने का फैसला लिया गया है।

Image credits: Instagram@Luanalonsom
Hindi

Luana Alonso को वापस जाने को कहा

फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में लुआना अलोंसो का ज्यादा सुंदर होना उनके लिए परेशानी बन गया है। उन्हें ओलंपिक विलेज में कमरा खाली कर वापस लौटने को कहा गया है।

Image credits: Instagram@Luanalonsom
Hindi

Luana Alonso को क्यों भेजा जा रहा घर

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ एथलिट्स ने अधिकारियों से लुआना अलोंसो की सुंदरता की शिकायत की है।

Image credits: Instagram@Luanalonsom
Hindi

Luana Alonso की सुंदरता से क्या दिक्कत

ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी शिकायत में कहा कि लुआना इतनी खूबसूरत हैं कि वे अपना ध्यान सही तरह अपनी खेल पर नहीं लगा पा रहे हैं।

Image credits: Instagram@Luanalonsom
Hindi

Luana Alonso को लेकर क्या है शिकायत

जब अधिकारियों ने खिलाड़ियों की शिकायत पर ध्यान दिया तो उनका भी मानना था कि एथलीट लुआना की सुंदरता ध्यान भटकाने वाली ही है। इसका असर खिलाड़ियों के खेल पर पड़ रहा है।

Image credits: Instagram@Luanalonsom
Hindi

Luana Alonso को वापस घर भेजा गया

अधिकारियों का मानना है कि लुआना अगर रहीं तो खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर नहीं लगेगा और मेडल जीतने की उम्मीदें खत्म हो सकती हैं, इसलिए उन्हें घर वापस भेज दिया गया है।

Image credits: Instagram@Luanalonsom

100 ग्राम से कितना पड़ता फर्क, क्या विनेश फोगाट को नहीं मिल सकती छूट?

विनेश फोगाट की लव स्टोरी: रेलवे में हुआ प्यार, शादी में लिए 8 फेरे

चीते जैसी तेज फुर्ती के लिए अपनी डाइट में क्या लेती हैं विनेश फोगाट

नीरज चोपड़ा की डाइट: गोल्डन थ्रो के पीछे का सीक्रेट