Hindi

चीते जैसी तेज फुर्ती के लिए अपनी डाइट में क्या लेती हैं विनेश फोगाट

Hindi

पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन विनेश फोगाट ने एक तरफा मैच में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

50 किलो भार रेसलिंग में मेडल पक्का

विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। लेकिन बुधवार को फाइनल में अगर वह जीतती हैं, तो उन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क हैं विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट अपनी डाइट को बहुत ही स्ट्रिक्ट हैं। इसलिए मैदान पर वह बहुत ही फुर्ती के साथ विरोधियों को दबोच लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन चीजों से करती है परहेज

विनेश फोगाट अपनी डाइट को एकदम पार्टिकुलर रखती हैं और घी और मीठा खाने से परहेज करती हैं। अपनी डाइट में वह हाई प्रोटीन फूड का सेवन करती हैं, जिससे उनकी एनर्जी बनी रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसी है विनेश फोगाट की डाइट

विनेश फोगाट नाश्ते में अंडा, दलिया और फलों को शामिल करती हैं। लंच में दाल, सब्जी और रोटी, चना, राजमा जैसी चीज शामिल करती हैं। डिनर में वह सूप या सलाद लेना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्राई फ्रूट्स है डाइट का इंपॉर्टेंट हिस्सा

विनेश एक्सरसाइज और प्रैक्टिस से पहले ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन शेक लेती हैं, जो उनके शरीर को अंदर से मजबूती देता है। जिसमें आमतौर पर काजू, अखरोट बादाम जैसे सूखे मेवे शामिल होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चार-पांच बार लेती है छोटी मील्स

विनेश एक बार में हैवी डाइट लेने की जगह चार-पांच बार दिन में छोटी मील लेती हैं, जिनसे उनका मेटाबॉलिज्म तेज बना रहता है और बार-बार भूख भी नहीं लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दूध-दही है डाइट का हिस्सा

विनेश की डाइट का मेन हिस्सा दूध और दही है। वह दिन में चार से पांच लीटर तक दूध पी लेती हैं। वहीं, दही का सेवन भी खूब करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विनेश फोगाट की चीट मील

विनेश फोगाट को चीट डे पर तरह-तरह की चीजें खाना बहुत पसंद है। सबसे ज्यादा उन्हें घर के बने चूरमा के लड्डू बहुत पसंद हैं। इसके अलावा वह मालपुए भी शौक से खाती हैं। 

Image Credits: Instagram