स्वीडन की खिलाड़ी मैग्डा जूलियन ने 1920 के ओलंपिक में फिगर स्केटर के रूप में भाग लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया। वह 90 साल तक स्केटिंग करती रही थी।
जर्मनी की तीरंदाज कॉर्नेलिया पफोहल ने दो बार प्रेगनेंसी में ओलंपिक गेम्स में भाग लिया। साल 2000 में सिडनी गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2004 में भी उन्होंने भाग लिया था।
नीदरलैंड की घुड़सवार एंकी वैन ग्रुंसवेन ने तीन बार गोल्ड मेडल जीते हैं। साल 2004 के एंथेस गेम्स में वह 5 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
कनाडा की कर्लर क्रिस्टी मूर ने 2010 के विंटर ओलंपिक में 5 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद भी सिल्वर मेडल जीता था।
स्नोबोर्डिंग करने वाली एमिली कोबर ने साल 2006 के तूरिन विंटर ओलंपिक में जर्मनी के लिए खेलते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। इस समय वह दो महीने प्रेग्नेंट थी।
मलेशिया की शार्प शूटर नूर सूर्यानी मोहम्मद ताइवो ने 8 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान 2012 में लंदन ओलंपिक में भाग लिया था।
अमेरिका की वॉलीबॉल प्लेयर केरी वॉल्श जेनिंग्स ने 2012 के लंदन ओलंपिक में प्रेगनेंसी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता था।
अमेरिका की शूटर किम रोडे ने लगातार 6 ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल सहित छह पदक जीते हैं। 2012 में लंदन ओलंपिक में वो प्रेग्नेंट थी, इसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।
स्वीडिश हैंडबॉल प्लेयर अन्ना-मारिया जोहानसन ने 2015 लंदन ओलंपिक के दौरान 3 महीने की प्रेगनेंसी में भी भाग लिया था।
शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग में इटली की मार्टिना वाल्सेपिना ने 2014 में विंटर गेम्स के दौरान ट्विंस बच्चों की प्रेगनेंसी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।