Hindi

प्रेग्नेंट होने के बाद भी 10 महिला एथलीट्स ने ओलंपिक में गाड़े झंडे

Hindi

मैग्डा जूलियन

स्वीडन की खिलाड़ी मैग्डा जूलियन ने 1920 के ओलंपिक में फिगर स्केटर के रूप में भाग लिया और गोल्ड मेडल हासिल किया। वह 90 साल तक स्केटिंग करती रही थी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कॉर्नेलिया पफोहल

जर्मनी की तीरंदाज कॉर्नेलिया पफोहल ने दो बार प्रेगनेंसी में ओलंपिक गेम्स में भाग लिया। साल 2000 में सिडनी गेम्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2004 में भी उन्होंने भाग लिया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एंकी वैन ग्रुंसवेन

नीदरलैंड की घुड़सवार एंकी वैन ग्रुंसवेन ने तीन बार गोल्ड मेडल जीते हैं। साल 2004 के एंथेस गेम्स में वह 5 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

क्रिस्टी मूर

कनाडा की कर्लर क्रिस्टी मूर ने 2010 के विंटर ओलंपिक में 5 महीने की प्रेग्नेंट होने के बाद भी सिल्वर मेडल जीता था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एमिली कोबर

स्नोबोर्डिंग करने वाली एमिली कोबर ने साल 2006 के तूरिन विंटर ओलंपिक में जर्मनी के लिए खेलते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। इस समय वह दो महीने प्रेग्नेंट थी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

नूर सूर्यानी मोहम्मद ताइवो

मलेशिया की शार्प शूटर नूर सूर्यानी मोहम्मद ताइवो ने 8 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान 2012 में लंदन ओलंपिक में भाग लिया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

केरी वॉल्श जेनिंग्स

अमेरिका की वॉलीबॉल प्लेयर केरी वॉल्श जेनिंग्स ने 2012 के लंदन ओलंपिक में प्रेगनेंसी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

किम रोडे

अमेरिका की शूटर किम रोडे ने लगातार 6 ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल सहित छह पदक जीते हैं। 2012 में लंदन ओलंपिक में वो प्रेग्नेंट थी, इसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अन्ना-मारिया जोहानसन

स्वीडिश हैंडबॉल प्लेयर अन्ना-मारिया जोहानसन ने 2015 लंदन ओलंपिक के दौरान 3 महीने की प्रेगनेंसी में भी भाग लिया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मार्टिना वाल्सेपिना

शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग में इटली की मार्टिना वाल्सेपिना ने 2014 में विंटर गेम्स के दौरान ट्विंस बच्चों की प्रेगनेंसी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Image Credits: Wikipedia