जिस पिस्टल से मनु भाकर ने लगाया 2 मेडल पर निशाना, जानें उसकी कीमत
Sports News Jul 30 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
मनु भाकर का दूसरा मेडल
भारत की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल जीत लिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु ने 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी मेडल जीत लिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मनु भाकर ने रचा इतिहास
22 साल की मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
Image credits: Twitter
Hindi
सुशील कुमार और सिंधु को छोड़ा पीछे
मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सुशील कुमार और पीवी सिंधु ही इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीत पाए हैं। हालांकि, दोनों अलग-अलग ओलंपिक में मेडल जीते, जबकि मनु भाकर ने एक में ही।
Image credits: Twitter
Hindi
मनु भाकर की शूटिंग पिस्टल
10 मीटर एयर पिस्टल इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन से संचालित होता है। इसमें इस्तेमाल होने वाली पिस्टल 4.5 मिलीमीटर कैलिबर और सिंगल लोडेड होती है।
Image credits: Manu Bhaker Instagram
Hindi
मनु भाकर की पिस्टल किस कंपनी की
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनु भाकर स्विस की बंदूक बनाने वाली कंपनी मोरिनी (Morini) का पिस्टल यूज करती हैं। उनके पिस्टल का नाम Morini I 162 EI Titanium है।
Image credits: Our own
Hindi
Manu Bhaker के पिस्टल की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, Morini I 162 EI Titanium पिस्टल की कीमत करीब दो लाख रुपए है। इसी पिस्टल का इस्तेमाल मनु भाकर अक्सर करती हैं।