सोने नहीं चांदी से बना होता है ओलंपिक का Gold मेडल, जानें Facts
Sports News Jul 27 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
पेरिस ओलंपिक मेडल्स में बदलाव
पेरिस में ओलंपिक गेम्स (Paris Olympics 2024) चल रहा है। इस बार मेडल्स की बनावट बदली गई है। विजेताओं को मिलने वाले मेड पर पेरिस के एफिल टॉवर के लोहे के टुकड़े मिलाए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पेरिस ओलंपिक के मेडल्स कैसे हैं
आखिरी बार गुस्ताव एफिल टॉवर की रिपेयरिंग में जो लोहें के टुकड़े निकले, उन्हें ओलंपिक मेडल्स में लगाया गया है। मेडल के ऊपरी हिस्से में करीब 18 ग्राम लोहे से हेक्सागॉन बनाया गया है।
Image credits: X
Hindi
ओलंपिक मेडल का रिबन भी खास
इस बार पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले मेडल में लगने वाले रिबन पर भी खास तरह से एफिल टॉवर की डिजाइन बनाई गई है।
Image credits: Twitter
Hindi
Olympic गोल्ड मेडल में कितना सोना
साल 1912 में स्टॉकहोम ओलंपिक का आयोजन हुआ था। तब तक खिलाड़ियों को मिलने वाले गोल्ड मेडल में 90% सोना, 10% अन्य धातुएं होती थी लेकिन 1920 एंट्वर्प ओलंपिक से बदल दिया गया।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या ओलंपिक का गोल्ड मेडल रियल होता है
साल 1920 में विजेता खिलाड़ियों को जो गोल्ड मेडल्स दिए गए, उनमें 92% चांदी और सिर्फ 6 ग्राम ही सोने से पॉलिश किया गया था। तब से आजतक इसी तरह गोल्ड मेडल मिलता है।
Image credits: Freepik
Hindi
ओलंपिक सिल्वर मेडल में कितनी चांदी
ओलंपिक खिलाड़ियों को मिलने वाले सिल्वर मेडल में 92% सिल्वर और बाकी अन्य धातु, ब्रॉन्ज मेडल में कांस, तांबा और जिंक जैसी धातुएं होती हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
ओलंपिक में गोल्ड मेडल देने की शुरुआत कब हुई
1904 के लॉस एंजिल्स में ओलंपिक गेम्स हुए। तब पहली बार विजेताओं को गोल्ड मेडल्स दिए गए। तब फर्स्ट आने वाले खिलाड़ी को ही मेडल मिलता था, बाद में सिल्वर-ब्रॉन्ज मेडल दिया जाने लगा।