Hindi

सोने नहीं चांदी से बना होता है ओलंपिक का Gold मेडल, जानें Facts

Hindi

पेरिस ओलंपिक मेडल्स में बदलाव

पेरिस में ओलंपिक गेम्स (Paris Olympics 2024) चल रहा है। इस बार मेडल्स की बनावट बदली गई है। विजेताओं को मिलने वाले मेड पर पेरिस के एफिल टॉवर के लोहे के टुकड़े मिलाए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पेरिस ओलंपिक के मेडल्स कैसे हैं

आखिरी बार गुस्ताव एफिल टॉवर की रिपेयरिंग में जो लोहें के टुकड़े निकले, उन्हें ओलंपिक मेडल्स में लगाया गया है। मेडल के ऊपरी हिस्से में करीब 18 ग्राम लोहे से हेक्सागॉन बनाया गया है।

Image credits: X
Hindi

ओलंपिक मेडल का रिबन भी खास

इस बार पेरिस ओलंपिक में मिलने वाले मेडल में लगने वाले रिबन पर भी खास तरह से एफिल टॉवर की डिजाइन बनाई गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

Olympic गोल्ड मेडल में कितना सोना

साल 1912 में स्टॉकहोम ओलंपिक का आयोजन हुआ था। तब तक खिलाड़ियों को मिलने वाले गोल्ड मेडल में 90% सोना, 10% अन्य धातुएं होती थी लेकिन 1920 एंट्वर्प ओलंपिक से बदल दिया गया।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या ओलंपिक का गोल्ड मेडल रियल होता है

साल 1920 में विजेता खिलाड़ियों को जो गोल्ड मेडल्स दिए गए, उनमें 92% चांदी और सिर्फ 6 ग्राम ही सोने से पॉलिश किया गया था। तब से आजतक इसी तरह गोल्ड मेडल मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ओलंपिक सिल्वर मेडल में कितनी चांदी

ओलंपिक खिलाड़ियों को मिलने वाले सिल्वर मेडल में 92% सिल्वर और बाकी अन्य धातु, ब्रॉन्ज मेडल में कांस, तांबा और जिंक जैसी धातुएं होती हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ओलंपिक में गोल्ड मेडल देने की शुरुआत कब हुई

1904 के लॉस एंजिल्स में ओलंपिक गेम्स हुए। तब पहली बार विजेताओं को गोल्ड मेडल्स दिए गए। तब फर्स्ट आने वाले खिलाड़ी को ही मेडल मिलता था, बाद में सिल्वर-ब्रॉन्ज मेडल दिया जाने लगा।

Image credits: Freepik

Paris Olympic 2024 में नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर देंगे ये 5 एथलीट्स

मिलिए भारत के टॉप 8 शतरंज प्लेयर से, World chess day 2024 Special

Olympics 2024: ये हैं टॉप 10 एथलीट, ओलंपिक में जीते हैं सबसे अधिक मेडल

किन जाहिलों से शादी कर ली, सानिया की इस बात पर क्यों मजे ले रहे लोग