Sports News

किन जाहिलों से शादी कर ली, सानिया की इस बात पर क्यों मजे ले रहे लोग

Image credits: Instagram/Sania mirza

मुश्किलों में गुजरी सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ

पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही। सानिया हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'में नजर आईं।

Image credits: Instagram/Sania mirza

जब सानिया बोलीं- मैंने किन जाहिलों से शादी कर ली

शो से जुड़ी एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें सानिया बहू के रोल में हैं, जबकि कपिल शर्मा सास की एक्टिंग कर रहे हैं। इसी दौरान सानिया कहती हैं- किन जाहिलों में मैंने शादी कर ली।

Image credits: Instagram/Sania mirza

वीडियो में सानिया ने बहू तो कपिल ने निभाया सास का किरदार

वीडियो में बहू बनी सानिया सास बने कपिल को चाय परोसती हैं। हालांकि, सास-बहू के रूप में दोनों की ये केमेस्ट्री लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Image credits: Instagram/Sania mirza

सानिया बोलीं- मैंने चाय बनाई, तुम्हारे मुंह को लगके जहर बन गई

सास बने कपिल शर्मा ने जब पूछा- ये चाय थी या जहर। इस पर सानिया मिर्जा कहती हैं- मैंने तो चाय ही बनाई थी। आपके मुंह को लग कर जहर हो गई होगी।

Image credits: Instagram/Sania mirza

सानिया-कपिल के इस वीडियो पर यूजर्स ले रहे मजे

सानिया-कपिल के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने सानिया के एक्स हसबैंड शोएब की खिंचाई करते हुए कहा- मजाक में वो सानिया अपनी हकीकत बता रही थीं।

Image credits: Instagram/Sania mirza

एक बोला- सानिया ने अपने दिल की बात कह दी

एक यूजर ने लिखा- मैंने ये किन जाहिलों में शादी कर ली है, ये बिल्कुल रियल था और सीधी उनके दिल की बात थी। एक और शख्स बोला- मुझे क्यूं लग रहा है कि ये इनडायरेक्टली शोएब को बोल रही है।

Image credits: Instagram/Sania mirza

सानिया मिर्जा ने लंबे समय तक अपने तलाक पर रखी चुप्पी

बता दें कि सानिया मिर्जा और उनकी फैमिली ने लंबे समय तक अपने तलाक पर कुछ नहीं कहा। हालांकि, जब शोएब ने सना जावेद से शादी का ऐलान किया तो मिर्जा परिवार ने भी अलग होने की बात कही।

Image credits: Instagram/Sania mirza

सानिया की बहन अनम ने पोस्ट कर किया था तलाक का खुलासा

सानिया की बहन अनम मिर्जा ने 21 जनवरी 2024 को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया कि वो कुछ महीने पहले शोएब से अलग हो गई थीं।

Image credits: Instagram/Sania mirza

अनम ने कहा- मेरी बहन की जिंदगी का संवेदनशील दौर

बहन सानिया की ओर से लिखते हुए अनम ने कहा- ये मेरी बहन की जिंदगी का एक संवेदनशील दौर है, इसलिए उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए।

Image credits: Instagram/Sania mirza

12 अप्रैल, 2010 को हुई थी सानिया मिर्जा-शोएब मलिक की शादी

बता दें कि सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने 12 अप्रैल, 2010 को हैदराबाद में निकाह किया था। बाद में सियालकोट में वलीमा सेरेमनी हुई थी।

Image credits: Instagram/Sania mirza